(बैतूल) आमला की बेटी निशा धनकानी बनी CA, पूज्य सिंधी समाज का किया नाम रोशन

आमला(हेडलाईन)/नवल वर्मा । देश की प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक चार्टर्ड अकाउंटेड यानी CA परीक्षा के नतीजों में सफलता हासिल कर आमला क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली निशा धनकानी ने अपने परिवार सहित पूरे आमला( जिला बैतूल) को गौरवान्वित किया है। उनकी सफलता पर लोगों ने बधाई दी है।
आमला के सिंधी मोहल्ला में रहने वाली निशा धनकानी ने सीमित संसाधनों में सफलता हासिल की है। सीए बनी निशा धनकानी ने बताया कि उसने 12 वी की परीक्षा केन्द्रीय विद्यालय स्कूल से उत्तीर्ण की। उन्होंने सीए की पूरी तैयारी YouTube वीडियो से की। इसके बाद घर पर लगातार मेहनत के बाद उनकी मेहनत इस मुकाम तक पहुंची।
उनकी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता को दिया है, निशा की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों सहित नगर के वरिष्ठ लोगों और अधिकारी कर्मचारियों, मित्रगण ने बधाई दी है। आखिरकार उनके पिता की मेहनत रंग लाई वह कई सालों से बैतूल आमला ट्रांसपोर्ट स्वयं ही करते थे।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 12 जुलाई 2024