(बैतूल) माँ और पेड़ एक से होते हैं, बिन माँगे ही देते हैं : मोहन नागर , -भारत भारती के स्थापना दिवस पर परिसर में एक पौधा माँ के नाम अभियान में रोपे आम के 66 पौधे

बैतूल(हेडलाईन)। रविवार 14 जुलाई को भारत भारती आवासीय विद्यालय के 66 वें स्थापना दिवस पर विद्यालय के आचार्यों, छात्रों व समिति सदस्यों ने भारत भारती जैविक कृषि प्रक्षेत्र में देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अन्तर्गत आम के 66 पौधे रोपे ।
विधार्थियों ने पौधारोपण के पूर्व लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली व "एक पेड़ माँ के नाम" की मानव श्रृंखला के द्वारा आकृति बनाई ।
स्थापना दिवस पर विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए से संस्था के सचिव व जल प्रहरी मोहन नागर ने कहा कि मौसम में आये बदलाव से सम्पूर्ण विश्व चिन्तित है । जनसंख्या के अनुरूप पेड़ों की संख्या कम होने से वैश्विक तापमान में निरन्तर वृद्धि हो रही है तथा ऋतुचक्र में भी बदलाव आ रहा है । जिसके कारण अनेक प्रकार की जैवविविधता नष्ट हो रही है ।
उन्होंने कहा कि तापमान को सम रखने का काम वृक्ष करते हैं । इसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना होंगे । श्री नागर ने कहा कि है कि प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के नागरिकों से आह्वान किया है कि प्रत्येक नागरिक " एक पौधा माँ के नाम" अभियान में पौधारोपण करें व पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें ।
श्री नागर ने विद्यार्थियों व आमजन से आग्रह किया कि वे परिवार में प्रत्येक पुण्य अवसर पर पौधारोपण करें व उसे पेड़ बनायें । उन्होंने कहा कि माँ और पेड़ एक से होते हैं, वे बिन माँगे ही देते हैं । श्री नागर ने भारत भारती के 66 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारत भारती शिक्षा संस्थान शिक्षा क्षेत्र के साथ जल व पर्यावरण के क्षेत्र भी उल्लेखनीय कार्य कर रहा है । उन्होंने कहा कि इसे ओर गति देने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य जितेन्द्र परसाई ने किया ।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 14 जुलाई 2024