(बैतूल) सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान एवं आम जनता को न्याय दिलाना मेरा पहली प्राथमिकता : विधायक गंगा सज्जनसिंह उईके

घोड़ाडोंगरी(हेडलाईन)/नवल वर्मा। विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी और प्रदेश के सभी विधायक लोकसभा चुनाव में व्यस्त हो गए लोकसभा चुनाव को लेकर लगी तीन माह की लंबी आचार संहिता के बाद विधायक के लिए यह पहला मौका था जब उनके द्वारा पहल करते हुए अपने प्रत्येक कार्यकर्ता के मिलन समारोह के रूप में उनके द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया गया । जिसमें विधानसभा घोड़ाडोंगरी के सभी सात मंडल चिचोली नगर, चिचोली ग्रामीण, पाढऱ, शाहपुर , भोरा मण्डल, चोपना एवं घोड़ाडोंगरी मण्डल में निवासरत जिला एवं मंडल के पदाधिकारी वरिष्ठ नेतागण एवं विधायक गंगा उईके द्वारा जनपद एवं नगरी क्षेत्र के बनाए गए प्रतिनिधि कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के महापुरुषों का तिलक कर दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात भाजपा पदाधिकारी विधायक एवं कार्यकर्ताओं ने एक साथ राष्ट्रगान का गायन किया। स्वागत भाषण विधानसभा के संयोजक राजेंद्र मालवीय के द्वारा किया गया, उनके द्वारा विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव में पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता ने किस प्रकार पार्टी के लिए मेहनत कर हर क्षेत्र से जीत दिलाने का अथक प्रयास किया यह जानकारी विधायक को दी गई।
तत्पश्चात भाजपा के वरिष्ठ नेता रामजीलाल उईके ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास एवं वर्तमान विधायक को कार्यकर्ताओं के अपने अपने क्षेत्र में सम्मान दिलवाने की बात बताई गई। वहीं सम्मेलन कार्यक्रम में विधायक गंगा उईके के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में मिली अभूतपूर्व जीत को लेकर धन्यवाद प्रेषित किया गया तथा उनके द्वारा बताया गया कि यहां 5 साल शासन के द्वारा कार्य तो करवाऊंगी ही परंतु मेरी पहली प्राथमिकता भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाना एवं आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर क्षेत्र की समस्या से सरकार को रूबरू कराकर अपने क्षेत्र का विकास करना रहेगा।
बैठक में विधायक गंगा सज्जन सिंग उइके, वरिष्ठ भाजपा नेता रामजीलाल उइके, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाहा, जिला पदाधिकारी शंकर राव चढ़ोकर, जिला कोषाध्यक्ष कांतिलाल यादव, विधानसभा सयोजक राजेंद्र मालवीय, प्रदेश मंत्री दीपक उइके, चोपना भाजपा प्रभारी विवेक जैन, सारणी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे , चिचोली पार्षद बाली मालवीय , सारनी विधायक प्रतिनिधि, वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत सिंह, चिचोली ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव , चिचोली नगर मंडल अध्यक्ष नितेश आंवलेकर, भोरा मंडल अध्यक्ष विशाल सिंह ठाकुर, शाहपुर मंडल अध्यक्ष मनीष कुमरे, पाढऱ मंडल अध्यक्ष राजेश परते, चोपना मण्डल अध्यक्ष विजय पाल, घोड़ाडोंगरी मंडल अध्यक्ष राजेश महतो, चिचोली विकासखंड के विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव , घोड़ाडोंगरी विकासखंड के विधायक प्रतिनिधि इंदल यादव, शाहपुर विकासखंड के विधायक प्रतिनिधि अमित महतो, नगर परिषद चिचोली के विधायक प्रतिनिधि उमेश पेठे, घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ बिहारे सहित मण्डल उपाध्यक्ष राकेश अरोरा, मंडल महामंत्री नारायण मालवीय, चंपालाल बडौदे, भाजपा नगर अध्यक्ष आभास मिश्रा, उर्मिला तिवारी, कामिनी पटले, ममता अस्वारे, मधु यादव, मुकेश यादव, धर्मेंद्र राठौर, पार्षद नेहा उईके, नीतू सोनी, अंजू मालवीय, सोनू चौहान, वासु प्रधान, मुकेश गायकवाड़, संजय पवार, प्रशांत उइके, ब्रजेश धुर्वे, दुर्गेश यादव सम्मेलन में उपस्थित हुए। अपने विधायक के सम्मान में सभी मंडल अध्यक्षों ने अपने लाडली विधायक का गर्मजोशी माला पहनाकर स्वागत किया सम्मेलन में संचालन चोपना महामंत्री सुरेश सेन, नारायण मालवीय ने किया सम्मेलन में लगभग 5 सैकड़ा से अधिक पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 15 जुलाई 2024