बैतूल(हेडलाईन)/नवल वर्मा । आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए शासन स्तर से प्रक्रिया तेज हो गई है। मध्यप्रदेश के सार्वजनिक स्वास्थ एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा बैतूल सहित प्रदेश के दस जिलें में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज स्थापना और जिला अस्पताल के उन्नयन के लिए टेंडर जारी कर  ऑनलाइन निविदायें बुलाई है। जिला प्रशासन द्वारा बैतूल में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए कोसमी ग्राम के समीप लगभग 30 एकड भूमि चिन्हित की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ सुविधाओं की सौगात देने के लिए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा गंभीरता से सतत प्रयास किया जा रहे है। श्री खण्डेलवाल के प्रयास से तात्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीते विधानसभा चुनाव के पूर्व बैतूल में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा कर स्वीकृति थी। मेडिकल कॉलेज खुलवाने की मुहिम में श्री खण्डेलवाल के साथ उस दौरान सांसद डी.डी.उइके एवं आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे भी शामिल रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में मप्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने मुख्यमंत्री से हुई मुलाकातों के दौरान बैतूल में मेडिकल कॉलेज शुरु करवाने की मांग की जा रही थी। बैतूल विधायक द्वारा किये जा रहे सतत  प्रयासों के सकारात्मक परिणाम जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर शासन द्वारा कार्यवाही करने के रुप में सामने आ रहे है।
 
- बैतूल सहित 10 जिलों के लिए बुलाए टेंडर ...                             
बैतूल जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापना को लेकर शासन द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति देने के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि चिन्हित करने सहित अन्य कार्यवाही शासन स्तर से शुरु हो चुकी है। बैतूल सहित कटनी,मुरैना,पन्ना,बालाघाट,भिंड,धार,खरगौन,सीधी, टीकमगढ़ जिलों में सार्वजनिक निजी भागीदारी ‘‘पीपीपी मोड’’ पर सौ सीट के मेडिकल कालेज खोलने को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है ।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 19 जुलाई 2024