(शिवपुरी) परिमल समाज कल्याण समिति का कवि सम्मेलन आयोजित
शिवपुरी (हेडलाईन)/नवल वर्मा। परिमल समाज कल्याण समिति शिवपुरी का संस्कृति परिषद भोपाल के सहयोग से कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें ख्यातिनाम कवियों ने काव्य पाठ कर जन जागरण किया।
स्वाधीनता के अमृत वर्ष में जन जागरण की दृष्टि से संस्कृति परिषद भोपाल के सहयोग से परिमल समाज कल्याण समिति द्वारा कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ।जनजागरण के क्रम में पहले चरण में शिवपुरी जिले के 22 ग्रामो में जन जागरण यात्रा निकाली गई जिसमें जगह जगह काव्य गोष्ठी, वृक्षारोपण व चौपाल पर चर्चा आयोजित की गई,जिसके माध्यम से स्वाधीनता संग्राम में बलिदानियों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।
इसी क्रम में शिवपुरी के दुर्गा मठ में एक दिन बलिदानियों के नाम आयोजन आयोजित किया गया,प्रातः वृक्षारोपण किया गया।व रात्रि में ख्यातिनाम कवियों के द्वारा काव्य पाठ किया गया।
कवि सम्मेलन में प्रतीक चौहान भिंड नेस्वप्न स्वाहा हुए तो हवन हो गया
नैन झरने झरे आचमन हो गया
पीर लय में घुली आरती हो गयी
दर्द को स्वर मिला तो भजन हो गया सुनाकर वाह वाही पायी।
इसी क्रम मे करेरा से आये सौरभ तिवारी ने...
हाथ तलवार, कि सीने पे घाव रखते हैं
शीश कट जाए, मगर आवो-ताव रखते हैं यही तो शान है , पहचान वीर क्षत्रिय की दिल मे तूफान, कि मूछों पे ताव रखते हैं सुना सभी का दिल जीता।
कवियित्री परवीन मेहमुद पिछोर ने अब न रहेंगे तंबू में कौशल्या के राम, बन ही गया देखो अयोध्या का धाम सुना मंत्र मुग्ध किया। प्रदीप अवस्थी सादिक , वाह भई वाह फेम कवियत्री अंजली गुप्ता, शरद गोस्वामी,बसंत श्रीवास्तव, कल्पना सिनोरिया ने भी जोरदार प्रस्तुति से सभी को राष्ट्र प्रेम की भावना से सराबोर किया। संचालन विकास शुक्ल प्रचंड ने किया तो अंत मे सभी का आभार आशुतोष शर्मा ने व्यक्त किया, व संस्कृति परिषद भोपाल का भी आभार व्यक्त किया।
नवल वर्मा हेडलाईन भोपाल 19 जुलाई 2024