(बैतूल) मोबाइल किंग के रितेश साहू सिंगापुर यात्रा पर हुए रवाना , - - किसी भी कंपनी की ओर से पहले एम्प्लॉई के रूप में हो रहे शामिल
बैतूल (हेडलाईन)/नवल वर्मा। बैतूल जिले के बहुप्रतिष्ठित मोबाईल शोरूम मोबाइल किंग के एम्प्लाई रितेश साहू सिंगापुर यात्रा पर रवाना हुए , ज्ञात हो कि किसी भी कंपनी की ओर से वे पहले एम्प्लॉई के रूप में शामिल हो रहे हैं जो कि विदेश यात्रा कर रहे हैं । मोबाइल किंग शोरूम में कार्यरत वीवो मोबाइल के स्टार प्रमोटर ( वीवो ब्रांड अम्बेसडर ) रितेश साहू 21 जुलाई रविवार को वीवो इंडिया की तरफ से सिंगापुर यात्रा पर जा रहे है , जहाँ वे मोबाइल किंग का प्रतिनिधित्व करते हुए बेस्ट प्रमोटर का अवार्ड हासिल करेंगे। गौरतलब है कि सम्पूर्ण मध्य प्रदेश से केवल 4 लोगो का चयन हुआ है जिसमे बैतूल मोबाईल किंग के रितेश साहू एक है। रितेश साहू की इस उपलब्धि पर मोबाइल किंग के संचालक लीलेश कपूर ने दिल से बधाई देते हुए कहा कि ये बैतूल के लिए गौरव की बात है कि वीवो इंडिया की तरफ से रितेश को सम्मानित किया जा रहा है।
मोबाइल किंग की पूरी टीम ने रितेश की इस उपलब्धि पर बधाई दी है । रितेश साहू वीवो मोबाइल की तरफ से मोबाइल किंग में कार्य करते है और श्री मदन साहू के सुपुत्र और लकी साहू के छोटे भाई है ।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 21 जुलाई 2024