खेडी़साँवलीगड़ (हेडलाईन)/ मनोहर अग्रवाल । खनिज विभाग ने गंजाल नदी से अवैध रेत परिवहन करते तीन डम्फर जप्त किये हैं । जिन्हें खेड़ीसाँवलीगड़ पुलिस चौकी में खडा़ कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार प्रातःकाल खनिज विभाग द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे तीन डंफर खनिज विभाग ने बैतूल हरदा जिले की सीमा से गंजाल नदी से अवैध रेत परिवहन कर रहे तीन डम्फरों को शुक्रवार को सुबह सहायक खनिज अधिकारी बी के नागवंशी ने जप्त कर खेड़ी पुलिस चौकी में खड़े किए हैं । उक्ताशय मे श्री नागवंशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने चिरापाटला , गवासेन के पास गंजाल नदी से रेता भरकर जा रहे तीन डम्फरो को पकड़ा है। जिन पर खनिज नियमो के तहत कार्यवाही की जा रही है।

नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 26 जुलाई 2024