(बैतूल) अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने गुरु पूर्णिमा उत्सव पर किया काव्य गोष्ठी का आयोजन
बैतूल(हेडलाईन)/नवल वर्मा। अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई बैतूल द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिमसें प्रदेश मंत्री डॉ प्रवीण गुगनानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सरस्वती पूजन कर जिला इकाई द्वारा गोष्ठी में पधारे हुए गुरुजनों महेंद्र कुमार गुदवारे, सुभाष जामगड़े, धर्मेंद्र खौसे, भीमराव झरबड़े, कमलेश निरापुरे जी का सम्मान किया। उसके पश्चात विगत दिनों दिवंगत हुए जिले के वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षक पांडुरंग पाटनकर, आदित्य जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। प्रथम सत्र का संचालन जिला इकाई के अध्यक्ष पुष्पक देशमुख ने किया। प्रथम वक्ता के रूप में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अजय पंवार ने कहा कि हमें जीवन में गुरु सद्गुरु के रूप में मिलता है। हमें अपने गुरु के दिखाए मार्ग पर चलना चहिये, क्योंकि गुरु का दिखाया मार्ग ही हमें ईश्वर की ओर ले जाता है। हमें गुरु के प्रति श्रद्धा और विश्वास रखना चाहिए, क्योंकि विश्वास ही ज्ञान की प्राप्ति करवाता है। श्री पाटनकर को याद करते हुए श्री पंवार ने कहा कि उनकी स्मृतियां सदैव अमर रहेंगी।
उसके बाद प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील पान्से ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संगठन अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित है, विगत वर्षों में संगठन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। भुवनेश्वर में हुए सर्वभाषा सम्मेलन में सभी भाषाओं, बोलियों और लिपियों को संरक्षित कर जनमानस तक पहुचाने का लक्ष्य रखा गया है। श्री पान्से ने कहा कि गुरु ही हमारे जीवन का आधार है। संगठन के आगामी कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा की संगठन आगामी समय मे कुटुंब प्रबोधन के विषय में काम करेगा। आज हमें अपने कुटुंब और परिवार को समझने और उनके साथ रहने की आवश्यकता है।
तत्पश्चात प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण गुगनानी ने संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन मे गुरु शिष्य परम्पराए सदैव जीवित रहेगी। गुरु बिन हमे ज्ञान की प्राप्ति नही हो सकती है। जीवन जीने की 64 कलाएं होती है, जिनका अनुसरण हमें अपने गुरु के दिखाए मार्ग पर रह कर करना चाहिए। वर्तमान परिदृश्य में वामपंथी विचारधारा के लोगो द्वारा हमारे साहित्य और ग्रंथो को लेकर समाज में भ्रांतियां फैलाई जा रही है। हमें साहित्यकार और समाज के नागरिक होने के नाते सच को दिखाने की आवश्यकता है। जिला मीडिया प्रभारी प्रसेन मालवी ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे सत्र की अध्यक्षता प्रांतीय मीडिया प्रभारी नवल वर्मा, साहित्यकार भीमराव झरबड़े और जिला अध्यक्ष पुष्पक देशमुख और वरिष्ठ गजलकार राजकुमार कोरी राज ने की। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र खौसे ने किया। काव्य गोष्ठी में पधारे हुए विभिन्न साहित्यकारों प्रधुम्न सरसोदे, निरंजन सोनी, भैयालाल यादव, मनोज धाड़से, अजय पंवार, पुष्पक देशमुख, मुकेश वर्मा, आदि कवियों ने काव्य पाठ किया। दृष्टि कम्प्यूटर सेंटर एवं उपस्थित नागरिकों का
जिला महामंत्री धर्मेंद्र खौसे ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में पधारे सभी साहित्यकारों का सत्कार करते हुए संगठन के कार्यक्रमो में सबकी सहभागिता की बात कही।
प्रांतीय मीडिया प्रभारी नवल वर्मा ने कहा कि संगठन आगामी समय में विभिन्न स्तरों पर कुटुंब प्रबोधन को लेकर कहानी प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। जिसमे बच्चो से लेकर वरिष्ठों तक को भाग लेने का मौका मिलेगा। श्री वर्मा ने कहानी प्रतियोगिता में सभी से भाग लेने का निवेदन किया है।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 30 जुलाई 2024