बैतूल(हेडलाईन)/नवल वर्मा। नगर पालिका के सम्मेलन में अधिकारियों के तौर तरीकों से आहत नेता प्रतिपक्ष इतना ज्यादा आक्रोश में आ गए थे कि वे धमकी देने पर उतर आए। उन्होंने सम्मेलन में दो टूक शब्दों में कहा कि यदि अफसर गुमराह करते रहे तो मुंह काला करेंगे। बैतूल नगरपालिका में अधिकारियों की मनमानी को लेकर लगातार आरोप लगते है और यह माना जाता है कि वे जनप्रतिनिधियों की भी खुली अनदेखी करते है। इसी बात को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजकुमार दीवान भडक़े हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड के साथ खुला भेदभाव हो रहा है।
 वर्ग आवंटन के मामले में परिषद कुछ चुनिंदा पार्षदों का खूब ध्यान रखती है। उन्होंने आगे कहा कि इस बात का प्रमाण इस सम्मेलन का एजेंटा ही है। वहीं पार्षद नंदनी तिवारी ने कहा कि वह 2 साल से अपने वार्ड के स्कूल में लड़कियों के लिए शौचालय बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांग को परिषद अनसुना कर दे रही है बजट नहीं होने का हवाला दिया जाता है आखिर क्यों बच्चियों की सुध नहीं ली जा रही। तिवारी ने कहा कि 16 तारीख को निर्माण कार्यों के जो टेंडर किए गए थे वह किसके कहने पर किए गए अध्यक्ष से पूछा तो अध्यक्ष मैडम ने कहा मुझे टेंडर को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई वहीं सीएमओ भी इस मामले में गोल-गोम जवाब देने लगे। आगे नेता प्रतिपक्ष राजकुमार दीवान ने कहा कि पार्षद नंदिनी तिवारी को डस्ट बिछाने के लिए जेसीबी नहीं दी गई उनको स्वयं डस्ट बिछाना पड़ी। अधिकारी बोलते हैं कि अध्यक्ष मैडम से बात किए बगैर हम कोई काम नहीं करेंगे। वही अध्यक्ष ने कहा कि एक डंपर और डस्ट वार्ड में डलाई जाना थी लेकिन पार्षद रुकी नहीं और स्वयं डस्ट बिछाना शुरू कर दिया। 
पार्षद ने कहा अधिकारी बोलते हैं की अध्यक्ष से बात करें मैडम मना कर रही है। फिर नेता प्रतिपक्ष ने कहा मशीन के लिए अध्यक्ष से बात करें यह अधिकारी से आप बता दें। अधिकारियों को फोन करो तो कहते हैं अध्यक्ष मैडम बोलेंगी तब ही काम करेंगे। अब आप बताएं कि नाली सफाई सडक़ सफाई के लिए अधिकारी को फोन लगे कि पहले अध्यक्ष से बात करें। नेता प्रतिपक्ष ने बोला अधिकारी अगर आगे इस तरह से जवाब देंगे तो उनका मुंह काला करेंगे। वहीं इस सम्मेलन में बैतूल जल कर की राशि 20 रूपए बढ़ा दी गई है। वहीं संपत्तिकर की दर 10 फीसदी बढ़ा दी गई है। सम्मेलन के एजेंटे में 35 प्रस्ताव थे, जिन पर चर्चा हुई और अधिकांश प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है। साथ ही माचना जयंती समारोह गरिमा पूर्ण तरीके से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। भव्य कार्यक्रम साल में एक बार भाषण जयंती पर कराई जाने का निर्णय परिषद द्वारा लिया गया। सीएमओ ने कहा कि इसमें बजट का उल्लेख परिषद करें। माचना महोत्सव मनाया जाने के लिए 10 लाख के बजट की सीमा तय की गई।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 31 जुलाई 2024