(बैतूल) बीजासनी माता मंदिर में आज मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव , - 51 किलो मिठाई , 11 किलो माखन मिश्री व पंजरी का लगेगा भोग , - विशाल भजन संध्या रात्रि 8 बजे से, श्रीराधाकृष्ण व लड्डू गोपाल की सजी सुंदर झांकी
बैतूल(हेडलाईन)/नवल वर्मा। गंज सब्जी मंडी स्थित बीजासनी माता मंदिर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया गया है जो रात्रि 8 बजे प्रारंभ होगा तथा रात्रि 12 बजे तक धर्मप्रेमी भगवान कृष्ण के सुंदर भजनों का आनंद ले सकेंगे।
रात्रि 12 बजे भगवान के जन्म के साथ ही आरती होगी तथा 51 किलो मिठाई , 11 किलो माखन मिश्री तथा पंजरी आदि का भोग लगाया जाएगा तथा भोग लगाने के बाद प्रसाद का वितरण सभी उपस्थित धर्मप्रेमियों में किया जाएगा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं बीजासनी मंदिर के संस्थापक दीपक शर्मा ने बताया कि इस मंदिर से देश विदेश के कई स्थानों से श्रद्धालु जुड़े हुए हैं, यहां से असंख्य भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हुई हैं तथा यह मंदिर माता की एक सिद्धपीठ बन चुका है।
उन्होंने मंदिर समिति की ओर से जिले के सभी धर्मप्रेमियों से इस कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होने का आग्रह किया है।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 25 अगस्त 2024