(बैतूल) असरदार खबर... जीतएशिया का नपा पहाड़ खनिज विभाग ने जब्त की 130 घनमीटर रेत , - राष्ट्रीय दिव्य दुनिया में खबर प्रकाशित करने के बाद सडक़ निर्माण कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
बैतूल(हेडलाईन)/नवल वर्मा। गोधना से सोडलपुर तक करीब 36 किलोमीटर तक फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी जीतएशिया के खिलाफ पहली बार बड़ी कार्रवाई हुई है। कंपनी द्वारा पुल पुलिया के कांक्रीट वर्क के लिए आसपास के नदी-नालों से भारी मात्रा में रेत उठवाकर डम्प करके रखी थी। इस रेत के डम्प पर मंगलवार को खनिज विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की और करीब 130 घनमीटर रेत जब्त की है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि हेडलाईन24X7.com और राष्ट्रीय दिव्य दुनिया में हरदा रोड पर जीतएशिया के रेत के पहाड़ के दर्शन करने जा रहे लोग, सिर्फ माईनिंग नहीं पहुंच रहा शीर्षक से खबर प्रकाशन के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताय कि इस बात की भी पड़ताल की जाएगी कि क्या कंपनी द्वारा क्या वन भूमि से भी रेत का खनन किया जा रहा है, यदि ऐसा किया गया है तो वन विभाग को भी इस कार्रवाई में शामिल किया गया जो वन अधिनियम के तहत भी प्रकरण बनवाया जाएगा। जिला खनिज अधिकारी का कहना है कि वर्तमान में रेत खनन पर बैन लगा हुआ है और ऐसे में यह खनन करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि खनिज विभाग के अमले ने चिचोली ग्राम के हरई में निजी भूमि खसरा क्रमांक 108/2 रकबा, 1.214 हेक्टेयर क्षेत्र का मंगलवार का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मेसर्स जीतएशिया प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा टेमा गांव से चिचोली फोरलेन एनएच-47 का निर्माण किया जा रहा है। मौके पर जांच के दौरान बिना अनुमति के रेत का भंडारण पाया गया। मौके पर अवैध रेत के भंडारण की मात्रा 130 घनमीटर पाई गइ है। उक्त कंपनी के विरूद्ध अवैध भंडारण का प्रकरण दर्ज कर मप्र खनिज नियम 2022 के प्रावधान के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उक्त कंपनी के खिलाफ मुरम के अवैध खनन को लेकर प्रकरण बनाया गया था।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 27 अगस्त 2024