(बैतूल) सूर्यपुत्री मां ताप्ती को लेकर राजपत्र में प्रकाशन के बाद सालों से उसपर अमल नहीं होने से पनप रहा जनाक्रोश , - कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र यथोचित की करेंगे मांग
बैतूल(हेडलाईन)/नवल वर्मा। बैतूल मुलताई सहित जिले के लगभग सभी सामाजिक संगठन उद्गम स्थल मुलताई में मां ताप्ती को स्वयं भू न्यास की श्रेणी राजपत्र में घोषणा प्रकाशन होने के बावजूद उस पर आज पर्यंत कोई कार्रवाई नहीं होने पर आम जनमानस और मां ताप्ती जी के भक्तों में आक्रोश पनप रहा है।
इस पूरे मामले को लेकर मुलताई सहित मां ताप्ती के जिले भर के आस्थावान भक्त और अन्य सामाजिक संगठन कलेक्टर को ज्ञापन देकर भारत सरकार के राजपत्र 23 / 6 / 2009 में प्रकाशित 15 विभागों को दिए गये कार्य जिनमें से आज तक कोई भी कार्य विधि और नियमपूर्वक निष्पादित नही किए गए हैं ।जिलाधीश को इन विभागो द्वारा शीघ्रतीशीघ्र वास्तविकता सबके सामने लाने के लिए मांगपत्र का ज्ञापन दिया जाएगा ।
- यह संगठन देंगे मांग पत्र का ज्ञापन...
मांगपत्र का ज्ञापन सौपनें वाले संगठनों में प्रमुख रूप से गौ क्रांति दल , मुलतापी जिला बनाओ संघर्ष समिति , क्षत्रिय लोन्हानी कुनबी समाज ,श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ,विश्व हिंदू परिषद जिला मुलताई , गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक मुलताई , मां ताप्ती परिक्रमा समाज सेवा समिति, समस्त आदिवासी समाज संगठन , व्यायाम सांस्कृतिक कल्याण समिति, गौ क्रांति दल मुलताई, गायत्री शक्ति पीठ मुलताई , राजाभोज समिति मुलताई , मेघनाथ युवा समिति मुलताई , माँ ताप्ती ब्रिगेड मुलताई, आदिवासी समाज सेवा समाज, जयस सेवा सगठन, अनुसूइया सेवा समिति, राष्टीय हिंदू सेना, कोरकू समाज सेवा संगठन सहित अन्य समाज संगठन और उनके पदाधिकारीगण शामिल हैं । जो शांतिपूर्ण तरीके से आगामी मंगलवार को जिला कलेक्टर को मांग पत्र के साथ ही राजपत्र की प्रति भी सौंपेंगे।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 09 सितम्बर 2024