(बैतूल) श्रीमंत डॉ. राजे मुधोजी भोंसले कल मुलताई और आठनेर में विशेष पूजन के साथ करेंगे मां भवानी की महाआरती, - छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज श्रीमंत डॉ. मुधोजी भोंसले के आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी , - सद्गुरुदेव डॉ. सत्यनारायण गिरी के नेतृत्व में महाआरती में शामिल होंगे श्रीमंत डॉ. मुधोजी भोंसले
बैतूल(हेडलाईन)/नवल वर्मा। छत्रपति शिवाजी महाराज के 13वें वंशज, श्रीमंत डॉ. राजे मुधोजी भोंसले, कल 15 अक्टूबर 2024 को बैतूल जिले के मुलताई और आठनेर के दिव्य मंदिरों में विशेष पूजन करेंगे। श्रीमंत डॉ. मुधोजी भोंसले नागपुर ट्रस्ट के संस्थापक हैं और मां सूर्यपुत्री ताप्ती एवं मां तुलजा भवानी के अनन्य उपासक माने जाते हैं। उनका इस क्षेत्र में एक दिवसीय दौरा होने जा रहा है, जिसमें वे मुलताई के प्रसिद्ध मां सूर्यपुत्री ताप्ती मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे और मां तुलजा भवानी मंदिर हिवरा में महाआरती में सम्मिलित होंगे।
-- अखंड समाधिस्ट संत शिरोमणि डॉ. सत्यनारायण गिरी के मंत्रों से होगा पूजन--
मां बगलामुखी साधक रविंद्र मनकर ने बताया कि इस विशेष आयोजन में सिवनी जिले के अखंड समाधिस्ट संत शिरोमणि डॉ. सत्यनारायण गिरी गोस्वामी महाराज के दिव्य वैदिक मंत्रों से पूजन संपन्न कराया जाएगा। डॉ. सत्यनारायण गिरी महाराज को दस महाविद्या उपासक के रूप में जाना जाता है और वे स्वयं तीन माह 13 दिनों की भूमिगत समाधि ले चुके हैं। उनके हजारों शिष्य इस महाआरती में सम्मिलित होंगे।
-- सकल हिन्दू समाज करेगा भव्य स्वागत--
श्रीमंत डॉ. मुधोजी भोंसले के इस आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। उनका स्वागत पंदुर्णा फोरलेन पर राष्ट्रीय हिन्दू सेना एवं हिन्दू समाज द्वारा किया जाएगा। इसके बाद उनका आगमन मुलताई सर्किट हाउस पर होगा, जहां विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात वे सूर्यपुत्री मां ताप्ती श्री क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों में पूजन करेंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
-- मां तुलजा भवानी मंदिर हिवरा में करेंगे विशेष पूजन--
श्रीमंत डॉ. मुधोजी भोंसले के इस दौरे का समापन आठनेर के मां तुलजा भवानी मंदिर हिवरा में होगा। यहां सद्गुरुदेव डॉ. सत्यनारायण गिरी महाराज के नेतृत्व में माँ जगदम्बा का दिव्य वैदिक मंत्रों से विशेष पूजन संपन्न होगा। इसके बाद विशाल महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त क्षेत्रवासियों और हजारों भक्तगण शामिल होंगे।
-- नवरात्रि समापन के बाद विशेष पूजन--
यह विशेष पूजन शारदीय नवरात्रि के समापन के बाद किया जाएगा, जो शुक्ल पक्ष की एकम से शुरू होकर शरद पूर्णिमा तक चलता है। इस अवधि में मां ताप्ती और मां तुलजा भवानी की भक्ति का विशेष महत्व होता है और भक्तों का विश्वास है कि इस समय की गई भक्ति से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। महाआरती के पश्चात श्रीमंत डॉ. मुधोजी भोंसले मुलताई होते हुए नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-- महाआरती से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस और भक्तों से करेंगे विशेष भेंट--
श्रीमंत डॉ. मुधोजी भोंसले का मुलताई में कुन्बी समाज मंगल भवन में सूर्यपुत्री मां ताप्ती के भक्तों के साथ विशेष भेंट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वे भक्तों से मुलाकात करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे। इसके साथ ही, मुलताई में प्रेस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन भी होगा, जिसमें वे मीडिया से संवाद करेंगे। इस भव्य आयोजन के बाद वे मां तुलजा भवानी मंदिर हिवरा के लिए रवाना होंगे, जहां उनका विभिन्न समाजों और संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 13 अक्टूबर 2024