बैतूल(हेडलाईन)/नवल वर्मा।बैतूल नगरपालिका में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और उसके पूर्व में हुए स्वीकृत टेंडर का मसला काफी गंभीर नजर आ रहा है और गहन जांच का विषय है? नपा के नेता प्रतिपक्ष राजकुमार दीवान का कहना है कि पूरे मामले में जिस तरह से जिम्मेदारों द्वारा टेंडर शर्तो को लेकर अनदेखी की गई, यह भी प्रश्र है? जिसका जवाब सामने आना चाहिए? दरअसल नया मसला यह है कि बैतूल नगरपालिका के डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के टाटा एस 34 वाहनों में से तीन वाहन लंबे समय से टाटा के वर्कशॉप बडोरा में खड़े हुए है। ऐसी स्थिति में इन तीन वाहनों की सेवाएं वार्डो में नहीं ली जा रही है। जो टेंडर शर्त बताई जा रही है उसके अनुसार एक निर्धारित समय के बाद यदि वाहन का मेंटनेंस कराकर वाहन को सेवा में नहीं लिया जाता है तो ऐसी स्थिति में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का ठेका लेने वाली कंपनी पर कायदे से जुर्माना होना चाहिए और प्रतिदिन के हिसाब से होना चाहिए, लेकिन जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार उक्त तीन वाहनों को लेकर अभी तक किसी तरह की कोई जुर्माने की कार्रवाई नपा के स्वास्थ्य शाखा से प्रस्तावित नहीं की गई, ना ही पिछले तीन-चार महीने में इस मामले में कोई ऑडिट आपत्ति आई! इन तथ्यों के पड़ताल के तहत नपा में साफ-सफाई व्यवस्था के जिम्मेदार सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेश सोनी से उनके मोबाईल पर अलग-अलग दो नंबर से कम से कम आधा दर्जन बार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल अटेंड नहीं की। वहीं दूसरी ओर अन्य सेनेटरी इंस्पेक्टर संतोष धनेलिया के मोबाईल पर भी इन तथ्यों को लेकर जानकारी के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने तीन बार फोन दो-तीन घंटी के बाद काट दिया और फिर स्वीचऑफ कर लिया। वहीं नपाध्यक्ष से भी संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किया। स्वास्थ्य शाखा से यह तथ्य सामने नहीं आ पाया कि टेंडर की शर्तो के अनुरूप कब-कब जुर्माने के लिए प्रस्ताव दिया गया या कंपनी को निर्धारित समय-सीमा के अनुरूप नोटिस दिया गया?
 
- यह दो वाहन चार माह से खड़े ...                                 
बडोरा स्थित टाटा वर्कशॉप में टाटा एस वाहन क्रमांक एमपी-48-एल-2287 और एमपी-48-2290 विगत चार माह से खड़े हुए है! वहीं एक अन्य वाहन क्रमांक एमपी-48-एल-2284 विगत 20 दिनों से सुधार कार्य के लिए खड़ा हुआ है?

- सत्यता सामने आने इन सवालों का जवाब जरूरी...
1 - नपा के तीन कचरा वाहन कबसे टाटा वर्कशॉप में खड़े है? क्या निर्धारित समय सीमा के उपरांत भी खड़े हुए है?
2 - निर्धारित समय सीमा उपरांत भी वाहन का संचालन ना होने पर नपा ने नियम अनुसार कब-कब नोटिस दिया और जुर्माने की कार्रवाई की?
3 - उपरोक्त वाहन का संचालन ना होने पर उनके निर्धारित वार्ड में आल्टरनेट व्यवस्था क्या थी? क्या ऐसे में जो अन्य वाहन भेजे गए वे सही समय में वार्ड में गए और क्या उन्हें अलग से डीजल दिया गया और कर्मचारियों को ओवर टाईम दिया गया?


- इनका कहना...
आपके माध्यम से मामला मेरे संज्ञान में आया है, अब संबंधित अधिकारियों से जवाब लेता हूं और इसके बाद ही मैं कुछ बता पाउंगा।
- ओ पी एस भदौरिया, सीएमओ, नपा, बैतूल।

- पेनाल्टी लगाई गई है या नहीं यह मैं फाईल देखकर ही बता पाउंगा। इस संबंध में आप राजेश सोनी और संतोष धनोलिया जी से पूछ सकते हैं।
- अंशुल अग्रवाल, सहायक लेखाअधिकारी , नपा बैतूल। 

- तीन गाडिय़ा एक माह से सुधार के लिए खड़ी है। उनके आल्टरनेट में जो गाडिय़ा कचरा कलेक्शन करके वापस आती है, उन्हें भेजा जाता है। उक्त खड़ी गाडिय़ों के कर्मचारी है वे ही गाडिय़ां लेकर जाते है। पेनाल्टी को लेकर संबंधित ही बता सकते है। मैं अधिकृत नहीं हूं।
- मनीष यादव, मैनेजर, ओम सांई विजन ।

- दो वाहन चार माह से और एक वाहन 20 दिन से इंजन की समस्या के कारण खड़े है। 
- मनीष माथनकर, मैनेजर, टाटा वर्कशॉप बैतूल। 
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 15 अक्टूबर 2024