(बैतूल) नेता प्रतिपक्ष ने सफाई टेंडर पर लगाई आपत्ति, निरस्त करने की उठाई मांग
बैतूल(हेडलाईन)/नवल वर्मा। नगरपालिका में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के टेंडर की तीन विवादित शर्तो को लेकर नपा के विपक्ष ने गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है। नेता प्रतिपक्ष राजकुमार दीवान की अगवाई में विपक्ष के पार्षदों का आरोप है कि इन तीन शर्तो को देखकर प्रतीत होता है कि उक्त शर्ते एक टेंडर कैंसिल कर इसलिए जोड़ी गई कि किसी को उपकृत करने की मंशा है। नेता प्रतिपक्ष राजकुमार दीवान ने बकायदा लिखित में आपत्ति दर्ज कराते हुए टेंडर को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि बैतूल नगरपालिका द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए ऑनलाईन टेंडर क्रमांक 2024-यूएडी-371286-1 दिनांक 24 सितम्बर 2024 को लगाया था। उपरोक्त टेंडर को लेकर अलग-अलग माध्यम से आपत्तिजनक स्थितियां सामने आ रही है और जो प्रथम दृष्टया प्रमाणित नजर आ रही है। इस टेंडर में कंडिका क्रमांक 5.8, 5.9 और 5.10 को लेकर सवाल उठ रहे है और संदेह को जन्म दे रहे है। टेंडर की इन तीन शर्तो को लेकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह व्यवस्था इसलिए बनाई गई है कि टेंडर प्रक्रिया में कम से कम प्रतिभागी शामिल हो और यह भी प्रतीत होता है कि किसी खास कंपनी को या बोलीकर्ता की सहूलियत के लिए इस तरह की शर्ते जोड़ी गई है।
उपरोक्त टेंडर को निरस्त कर इस टेंडर की शर्तो को लेकर नगरपालिका पुन: विचार करें। तमाम परिस्थितियों को आंकलन करेंं और इन शर्तो को लेकर परिषद का विशेष सम्मेलन बुलाकर उसमें चर्चा करवाई जाए। मेरा तो यह मानना है कि इस टेंडर को तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए और इन शर्तो को हटाने के बाद नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया की जाना चाहिए।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 21 अक्टूबर 2024