(बैतूल) अमानक हुए खाद और कीटनाशक के सेम्पल फेल पर किसानों को नहीं दिलवा रहे क्षतिपूर्ति , - खरीफ सीजन में फेल हुए खाद और कीटनाशक के सेम्पल में सिर्फ लाईसेंस निरस्त
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। हर सीजन में खाद और कीटनाशक के सेम्पल लिए जाते है और फेल भी होते है। सेम्पल फेल होने के बाद भी जिन किसानों द्वारा उस लॉट का कीटनाशक या खाद उपयोग किया जाता है, उन्हें किसी भी तरह की क्षतिपूर्ति किसी स्तर पर नहीं मिलती है। वहीं किसानों में जागरूकता की कमी की वजह से ही वे इस मामले में उपभोक्ता फोरम तक दस्तक नहीं देते है। इस खरीफ सीजन में खाद और कीटनाशक के सेम्पल फेल हुए, लेकिन इसके बाद भी कृषि विभाग ने अभी तक इस संबंध में कोई ऐसी ठोस कार्रवाई नहीं की जिससे कि अमानक खाद और कीटनाशक पर अंकुश लग सके। सबसे बड़ी बात यह है कि कृषि विभाग कभी यह सामने नहीं आने देता कि किस लॉट का कीटनाशक या खाद लैब में फेल हुआ है और उस लॉट में खाद और कीटनाशक की कुल कितनी मात्रा थी। उस लॉट का कीटनाशक या खाद किन-किन किसानों ने उपयोग किया यह भी सामने नहीं आता है। जागरूक किसान बंटी वर्मा का कहना है कि कृषि विभाग बोवनी होने के समय या उसके बाद ही खाद बीज और कीटनाशक के सेम्पल लेता है। जब तक लैब से रिपोर्ट आती है, तब तक किसान इसका उपयोग कर चुका होता है। ऐसी स्थिति में इस तरह की जांच का कोई मतलब ही नहीं रह जाता है। कायदे से कृषि विभाग को चाहिए कि वह संबंधित किसानों को चिन्हित कर उन्हें उनसे उपभोक्ता फोरम में परिवाद लगवाए, जिससे कि किसानों को इस तरह के अमानक खाद, बीज , कीटनाशक का उपयोग करने से होने वाले नुकसान में क्षतिपूर्ति मिल सके। सामान्य तौर पर देखा गया है कि इस तरह के मामलों में केवल विक्रेताओं पर ही कार्रवाई होती है। कंपनी या उत्पादक के खिलाफ कभी भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जबकि अमानक खाद, बीज और कीटनाशक के मामले में कायदे से एफआईआर होना चाहिए। जब तक बोवनी के पहले जांच और रिपोर्ट सामने नहीं आएगी तब तक किसानों को कोई फायदा नहीं।
मात्र विक्रेता के लाईसेंस ही निरस्त करता है कृषि विभाग
हर वर्ष खरीफ और रबी दोनों सीजन में जब भी सेम्पल फेल होते है तो कृषि विभाग विक्रेताओं को नोटिस देता है और लाईसेंस सस्पेंड करता है और बहुत ज्यादा हुआ तो निरस्त करता है। खरीफ सीजन में डीएपी में 7 सेम्पल फेल हुए है और दो में लाईसेंस निरस्त किए है। इसी तरह क्लोरोफाईडीफास नामक कीटनाशक का सेम्पल फेल हुआ है पर यहां भी यही किया गया।
@साभार : राष्ट्रीय दिव्य दुनिया...
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 25 नवंबर 2024