- 11000 पौधे लगेंगे प्रति वर्ष, सभी पौधे गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान को होंगे समर्पित

बैतूल । अखिल विश्व गायत्री परिवार की प्रेरणा से युवा राष्ट्रीय कवि पुष्पक देशमुख ने सवा लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। वे यह महा अभियान अखिल विश्व गायत्री परिवार बैतूल के तत्वाधान में करेंगे जिसके अंतर्गत आज प्रभात पट्टन में इसका शुभारंभ किया गया। श्री देशमुख ने बताया कि इस अभियान में प्रतिवर्ष 11000 पौधे लगाए जाएंगे जो गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान को समर्पित होंगे।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से डॉ. कैलाश वर्मा (जिला समन्वयक , अखिल विश्व गायत्री परिवार),  अजय पवार( जिला समन्वय समिति वरिष्ठ परिजन) अनूप वर्मा (युवा प्रकोष्ठ जिला सह समन्वयक),  कवि मुकेश वर्मा बाबूजी ),अमोल पानकर ( जिला पर्यावरण प्रभारी), विक्रम इथापे,  इट्ठलराव चरपे, पंकज लोनारे, प्रदीप लोनारे, सुनील थानेकर, धर्मेंद्र कुमार खौसे (जिला महामंत्री साहित्य परिषद) पुष्पक देशमुख ( जिला संयोजक साहित्य परिषद) सहित ग्राम प्रभात पट्टन से पूर्व सरपंच सुभाष देशमुख, राजकुमार देशमुख, बंडूजी देशमुख , चंद्रशेखर देशमुख , गेंदराव धोटे,  सुरेश महाजन, चेतन यावले, रमेश सालोडे सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।