(बैतूल) 30 देशों के बच्चों के साथ अंकगणित की जंग लड़ेंगे बैतूल के 21 नन्हे गणितज्ञ , - वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के 4 प्रतिभागियों में एक ग्रोवेल बैतूल का छात्र हर्षुल खोड़के भी शामिल, - यूसीमास की अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता 14 एवं 15 दिसम्बर को दिल्ली में

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। ग्रोवेल अबेकस एकेडमी के 21 छात्र/छात्राएं आगामी 14 और 15 दिसंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी के मल्टीपर्पस हॉल में आयोजित यूसीमास इंटरनेशनल और नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं। खास बात यह है कि वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के 4 प्रतिभागियों में एक ग्रोवेल का छात्र हर्षुल खोड़के भी शामिल है, जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। वहीं रतलाम मध्यप्रदेश से प्रखर सोनी एवं अन्य 2 चयनित में अहमदाबाद गुजरात एवं मुम्बई महाराष्ट्र के यूसीमास प्रतियोगी शामिल होंगे।
ग्रोवेल अबेकस एकेडमी बैतूल एवं बगडोना के मैनेजिंग डायरेक्टर राजू महाले ने बुधवार 4 दिसंबर को होटल आईसीइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत सहित विश्व के लगभग 30 देशों के यूसीमास कोर्स करने वाले 5 से 13 वर्ष के प्रतियोगी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में अंकगणित जोड़, घटाना, गुणा, भाग के 200 सवालों को 8 मिनट में लिखित में हल करने का लक्ष्य होगा। प्रश्न पत्र प्रतियोगी की उम्र एवं कोर्स के टर्म के अनुसार अलग-अलग होगा। इंडिया के प्रतियोगियों को एक ही प्रश्न पत्र हल करना होगा इसी प्रश्नपत्र से नेशनल एवं इंटरनेशनल प्रतियोगिता के परिणाम अलग-अलग घोषित होंगे।
नेशनल एवं इंटरनेशनल प्रतियोगिता के अलावा वर्ल्ड कप 2024 की प्रतियोगिता भी 14 दिसम्बर को आयोजित होगी, जिसमें प्रतियोगिता में आने वाले सभी देश के 4-4 प्रतियोगियों की टीम होगी। जिसमें टीम इंडिया की ओर से मध्यप्रदेश से चयनित हुए हमारी एकेडमी के छात्र हर्षल खोड़के शामिल रहेंगे। वर्ल्ड कप का प्रश्न पत्र 23 मिनट का होगा जिसमें अंक गणित के जटिल से जटिल 90 प्रश्न शामिल होंगे। ज्ञात हो कि हर्षुल खोडके वर्ल्ड कप चयन के लिए सर्वप्रथम स्टेट प्रतियोगिता इंदौर में अप्रैल 2024 में चयनित हुए। इसके उपरान्त नेशनल चयन राऊण्ड अहमदाबाद गुजरात में 6 अक्टूबर को चयनित हुए। इसके अलावा रतलाम मध्यप्रदेश से ही प्रखर सोनी एवं अन्य 2 चयनित में अहमदाबाद गुजरात एवं मुम्बई महाराष्ट्र के यूसीमास प्रतियोगी शामिल है। वर्ल्ड कप में प्रत्येक देश से केवल 3-3 प्रतियोगी ही वर्ल्ड कप में शामिल रहेंगे एक एक्ट्रा प्रतियोगी के रूप में टीम में उपस्थित होगा । हर्षल वर्ल्ड कप के अलावा नेशनल एवं इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी शामिल रहेंगे ।
सभी प्रतियोगिता के रिजल्ट 14 दिसम्बर की रात्रि 11 बजे के बाद पैरेन्ट्स के मोबाईल नं. पर एवं यूसीमास की वेबसाईट अथवा यूसीमास इंडिया के मोबाईल नं. पर कॉल करके प्राप्त किये जा सकेगें। रिजल्ट की घोषणा के उपरान्त 15 दिसम्बर 2024 को विजेता हुए प्रतियोगियों को दिल्ली यूनिर्वसिटी में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में ट्राफी, सर्टिफिकेट एवं नगद पुरस्कारों से पुरूस्कृत किया जाएगा।
- प्रतियोगिता में शामिल होंगे यह विद्यार्थी...
बैतूल एवं बगडोना सेन्टर से प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतियोगी आर्ची पिता संजय पाण्डे, अनवी जितेश मालवीया, अनन्या अखिलेश कावड़े, अव्या अखिलेश कावड़े, दिव्यांश राधेश्याम गावण्डे, दक्ष मुकेश कुमार साबले, इकवीरा गौरव भावसार, हर्षल हरिचरण खोड़के, कनिष्का सतीष चौकीकर, लाव्यांश अजय मांडवे, प्रेरक लीना रघुवंशी, पूर्वी कमलेश खोबरागड़े, रूद्र राजेश गंगारे, सार्थक परेश नाईक, सार्थक आशीष वर्मा, शिवाय कुलदीप वर्मा, शानवी विनोद पवार, शिविका शुभम टोरिया, वैदेही शिरिष वर्मा, विराज विशाल भावसार, कनिष्क उमेश राऊत होंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी प्रतियोगी अपने पैरेन्ट्स एवं एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजू महाले एवं यूसीमास कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती संध्या महाले के साथ 12 दिसम्बर 2024 को जी.टी. एक्सप्रेस द्वारा प्रस्थान करेंगे।
यूसीमास कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती संध्या महाले द्वारा नेशनल एवं इंटरनेशनल की प्रेक्टिस करवाई वही वर्ल्ड कप की प्रेक्टिस मध्यप्रदेश यूसीमास कोर्स मॉडरेटर श्रीमती लीना सचदेव (इंदौर) एवं श्रीमती संध्या महाले द्वारा करवाई गई ।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी तीन बार एकेडमी के छात्र छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश का नाम गौरवान्वित किया है। प्रथम बार 2015 (दिल्ली), द्वितीय 2016 दुबई एवं मलेशिया 2017 शामिल रहा है। इसके अलावा राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एकेडमी की छात्र छात्राऐं प्रतिवर्ष जिले का नाम गौरवान्वित करते आ रहे है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 05 दिसम्बर 2024