बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। आगामी 14 एवं 15 दिसम्बर 2024 को दिल्ली यूनिर्वसिटी, न्यू दिल्ली में होने वाली यूसीमास अबेकस की राष्ट्रीय एवं अंर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए आज 12 दिसम्बर को ग्रोवेल अबेकस एकेडमी बैतूल एवं बगडोना के 22 प्रतियोगी जी.टी. एक्सप्रेस से अपने पैरेन्टस के साथ दिल्ली रवाना होंगे। साथ ही वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 4 प्रतियोगियों में चयनित हर्षुल खोड़के भी आज ही रवाना होंगे। मध्यप्रदेश से 952 प्रतियोगियों में बैतूल के 22 प्रतियोगी भी शामिल होंगे। बैतूल ग्रोवेल अबेकस एकेडमी से प्रतियोगिता में जाने वाले विद्यार्थियों में आर्ची पिता संजय पाण्डे, अनवी जितेश मालवीया, अनन्या अखिलेश कावड़े, अव्या अखिलेश कावड़े, दिव्यांश, राधेश्याम गावण्डे, दक्ष मुकेश कुमार साबले, इकवीरा गौरव भावसार, हर्षुल हरिचरण खोड़के, कनिष्का सतीष चौकीकर, लाव्यांश अजय मांडवे, प्रेरक लीना रघुवंशी, पूर्वी कमलेश खोबरागड़े, ओश योगेश जैन, रूद्र राजेश गंगारे, सार्थक परेश नाईक, सार्थक आशीष वर्मा, शिवाय कुलदीप वर्मा, शानवी विनोद पवार, शिविका शुभम टोरिया, वैदेही शिरिष वर्मा, विराज विशाल भावसार, कनिष्क उमेश राऊत शामिल होंगे ।

ज्ञात हो कि 22 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता यूसीमास इंडिया की मेजबानी में भारत में दूसरी बार आयोजित होने जा रही है। प्रतियोगिता में भारत सहित 30 देशों से 5 से 13 वर्ष के प्रतियोगी भाग लेने जा रहे है। प्रतियोगिता में विदेशी यूसीमास प्रतियोगियों सहित कुल 6000 प्रतियोगी अपनी अरिथमेटिक कला का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता कुल 4 राऊण्ड में सम्पन्न होगी। प्रत्येक राऊण्ड में 1600 प्रतियोगी शामिल रहेगें। मध्यप्रदेश की प्रतियोगिता दूसरे राऊण्ड में तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटका, बिहार, झारखण्ड एवं गोवा के साथ सुबह 9:30 बजे से होगी। वहीं यूसीमास की राष्ट्रीय प्रतियोगिता भी भारत के प्रतियोगियों के लिए आयोजित होगी जिसका रिजल्ट एक ही प्रश्न पत्र से दोनो रिजल्ट घोषित होंगे। प्रतियोगिता के परिणाम 14 दिसम्बर की रात्रि में घोषित होगा एवं विजेता रहे विद्यार्थियों को 15 दिसम्बर को दिल्ली यूनिवर्सिटी में ही भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में ट्राफी एवं नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूसीमास के फाउण्डर प्रोफेसर डॉ. डिनो वांग (मलेशिया) साथ ही यूसी इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन के डायरेटर अलेक्सन वांग एवं एक्सक्यूटिव डायरेक्टर क्रिस च्यू के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न होगा ।

बैतूल यूसीमास कोर्स इंस्ट्रक्टर एवं एकेडमी डायरेक्टर श्रीमती संध्या महाले ने बताया कि सभी प्रतियोगियों की प्रेक्टिस काफी अच्छी रही और हमेशा की तरह इस बार भी यूसीमास बैतूल का रिजल्ट बहुत अच्छा होने की संभावना व्यक्त करते हुए सभी प्रतियोगियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं सभी पैरेन्ट्स एवं प्रतियोगी बच्चों की सुखद यात्रा की कामना की। प्रतियोगियों के प्रोत्साहन हेतु एकेडमी मैनेजिंग डायरेक्टर राजू महाले एवं कोर्स इंस्ट्रक्टर श्रीमती संध्या महाले भी प्रतियोगियों के साथ दिल्ली रवाना होंगी।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 दिसम्बर 2024