बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा।  पश्चिम वन मंडल में नियम कायदों को ताक पर रख दिया गया है और यहां के टॉप-टू-बाटम अधिकारी भंडार क्रय नियमों की खुली अवहेलना कर रहे है! यहां पर हुई खरीदी को लेकर तमाम तरह के प्रश्र चिन्ह और आरोप लग रहे है? इन आरोपों को लेकर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है और वे अलग-अलग तरीके से इन आरोपों को दबाने की कोशिश कर रहे है? बताया जा रहा है कि इसलिए वे आरटीआई में भी जानकारी देने से बचने के हथकंडे अपना रहे है! जो शिकायतें हुई है उसमें बताया गया है कि यहां पर जो खरीदी की गई है उसमें टेंडर जैसी अनिवार्य प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया गया! लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू को की शिकायतों में बताया गया है कि अधिकारियों ने खरीदी के लिए सूचना प्रकाशन तक नहीं कराया है और ना ही किसी स्तर पर कोटेशन जैसी प्रक्रिया को भी फॉलो किया गया? 

- फेंसिंग संंबधी सामग्री क्रय में खुली धांधली का है आरोप...
ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त को जो शिकायत की गई है उसमें बताया गया कि वर्तमान डीएफओ के कार्यकाल में ही पश्विम वन मंडल की विभिन्न रेंज में फेंसिंग आदि के लिए जो सामग्री क्रय की गई, उसमें टेंडर प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। यहां पर बिना टेंडर के ही बारवेड वायर, चैन लिंक फेसिंग जाली, निगली के पोल और बांस के पोल की खरीदी की गई। जिसमें खुली धांधली हुई है। उपरोक्त संदर्भ में वन अधिकारियों से उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
@साभार  : राष्ट्रीय दिव्य दुनिया 
नवल वर्मा हेड लाइन बैतूल 17 दिसम्बर 2024