(बैतूल) चौकीदारों की वर्दी में भी घोटाला और मानदेय में भी है गड़बड़झाला , - पश्चिम वन मंडल में आर्थिक अनियिमतताओं को लेकर उच्च स्तर पर शिकायत

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । पश्चिम वन मंडल में हुई आर्थिक अनियमितताओं को लेकर उच्च स्तर तक शिकायतें हो रही है? इन शिकायतों को लेकर यह सामने आ रहा है कि हर बीट या सर्किल में दो चौकीदार रखे जाते है, उनके साथ भी धोखा किया जा रहा है! वन विभाग में होने वाली शिकायतों में जांच इसलिए निष्पक्ष नहीं हो पाती कि जांच करने वाले वन वृत का ही कोई अधिकारी रहता है? वन विभाग के एक जानकार का आरोप है कि यदि उत्तर वन मंडल में किसी गड़बड़झाले की शिकायत हुई तो उसकी जांच पश्चिम या दक्षिण वन मंडल के अधिकारियों से कराई जाती है! यदि पश्चिम में कोई गड़बड़ हुई तो दक्षिण या उत्तर के अधिकारी से कराते है! यदि उत्पादन में हुई तो पश्चिम , उत्तर और दक्षिण वाले से जांच करवा लेते है! ऐसे में निष्पक्ष जांच हो ही नहीं सकती? वजह यह है कि बैतूल वनवृत के तमाम अधिकारी एक दूसरे के बारे में और एक दूसरे के क्रिया-कलापों के बारे में बेहतर तरीके से जानते है! इसलिए सब एक दूसरे को बचाते है? क्योंकि हमाम में सभी एक जैसी हालत में है?
' वन विभाग में जनप्रतिनिधि भी नहीं देते ध्यान...
वन विभाग को लेकर एक बात खास तौर सामने आती है कि वन विभाग में क्या चल रहा है और क्या नहीं चल रहा है इसको लेकर कभी भी किसी स्तर पर कोई चर्चा नहीं होती है? हालत यह है कि जनप्रतिनिधियों की जो बैठक अधिकारियों के साथ होती है, उसमें भी वन विभाग को लेकर कहीं कोई सवाल नहीं उठाए जाते? प्रभारी मंत्री के साथ होने वाली जिला योजना समिति की बैठक हो या जिला पंचायत की सामान्य सभा कहीं पर भी वन विभाग पर बात ही नहीं होती?
- बाजार से अधिक मूल्य पर खरीदी वर्दी...
पश्विम वन मंडल में पांचों रेंज में जो बीट या सर्किल में दो-दो चौकीदार तैनात किए है! इनके लिए वर्दी खरीदी गई? इस वर्दी खरीदी के लिए पारदर्शिता पूर्ण प्रक्रिया नहीं अपनाई गई? वर्दी खरीदी समिति द्वारा बाजार मूल्य से अधिक में वर्दी खरीदी गई और वर्दी के कपड़े की क्वालिटी का भी ध्यान नहीं रखा गया?
- 30 दिन काम कराते है पर 13 दिन का मानदेय...
पश्विम वन मंडल की पांचों रेंज में जो चौकीदार सेवाए देते है उनको लेकर यह सामने आ रहा है कि इनसे 30 दिन काम कराया जाता है नाईट गश्त कराते है पर भुगतान 13 दिन के हिसाब से किया जाता है, जिसमें 371 रूपए प्रतिदिन के हिसाब 4823 रूपए प्रतिमाह देते है?
@साभार : राष्ट्रीय दिव्य दुनिया
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 21 दिसम्बर 2024