(बैतूल) पश्चिम वन मंडल की पांचों रेंज में लगे साईन बोर्ड में भी भ्रष्टाचार की इबारत , - मामले को लेकर सांसद केन्द्रीय राज्य मंत्री और प्रदेश के वन मंत्री को की गई शिकायत
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। पश्चिम वन मंडल में जिस तरह की शिकायतें आ रही है, उससे तो यही दिखाई देता है कि हर जगह और हर तरीके से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया है। हाल ही में जो शिकायतें केन्द्रीय राज्य मंत्री डीडी उईके और प्रदेश के वन मंत्री को भेजी गई है, उसमें भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई है और यह मांग की गई है कि वन मुख्यालय भोपाल से एक जांच दल भेजकर शिकायत के हर बिन्दु की विस्तृत जांच के साथ-साथ भौतिक सत्यापन कराया जाए? शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यहां तो पूरे कुएं में ही भांग घुली हुई है?
- दो हजार के साईन बोर्ड में 6 हजार रूपए की चमक...
शिकायत के अनुसार पश्चिम वन मंडल की मोहदा, तावड़ी, गवासेन, सांवलीगढ़ तथा चिचोली रेंज में कूपों में भ्रष्टाचार किया गया है! यहां पर जो साईन बोर्ड लगाए गए है उसमें बाजार मूल्य से से अधिक कीमत का भुगतान किया गया है? कूप नं 3 से लेकर कूप नंबर 7 तक फर्जी बिल व्हाउचर लगाकर 2 हजार रूपए के साईन बोर्ड में 6 हजार रूपए का भुगतान किया गया है? यह साईन बोर्ड चहेतों से खरीदे गए है? यदि बाजार मूल्य से सत्यापन करा लिया जाए तो पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा?
- हर साख पर उल्लू बैठा है अंजाम ए गुलिस्ता क्या होगा...
पश्विम वन मंडल में हो रही शिकायतें और उन पर फौरन एक्शन न होने को लेकर जयस के प्रदेश संयोजक जामवंत कुमरे का कहना है कि जो हालात है उसमें यही नजर आता है कि हर शाख पर उल्लू बैठा है, अंजाम ए गुलिस्ता क्या होगा? उनका कहना है कि वर्तमान भाजपा के राज में नौकरशाही पूरी तरह से हावी है और अधिकारी मनचाहा भ्रष्टाचार कर रहे है?
- सवाल 01 ...
आखिर क्या कारण है कि पश्विम वन मंडल में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतों पर जांच नहीं हो रही है?
- सवाल 02 ...
जिस पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है क्या उसमें वन मंडलाधिकारी की भी कोई भूमिका नजर आती है?
- सवाल 03 ...
सीसीएफ के आदेश की अवहेलना में वर्तमान सीसीएफ डीएफओ पर एक्शन क्यों नहीं ले रही?
@साभार : राष्ट्रीय दिव्य दुनिया ...
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 22 दिसम्बर 2024