बैतूल (हेडलाइन) / नवल वर्मा। दक्षिण वन मंडल की भैंसदेही रेंज में पदस्थ रेंजर अमित सिंह चौहान पर कई तरह के कई गंभीर आरोप है? इन आरोपों के बावजूद उन्हें ना हटाए जाना ही बताता है कि उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किस स्तर पर अघोषित संरक्षण दिया जा रहा है! यह आरोप उन पर विभागीय अधीनस्थों द्वारा ही बकायदा लिखित शिकायतों के माध्यम से लगाए गये है? बताया गया कि वे अपने अधीनस्थ डिप्टी रेंजर और अन्य वनकर्मचारियों पर  अलग-अलग भुगतान में वसूली के लिए दबाव बनाते है, गाली गलौच कर डराते, धमकाते है! यह शिकायत भी उच्च अधिकारियों को बकायदा लिखित में की गई है? इसके बावजूद पूरे मामले में ठोस एक्शन लेने की जगह अनदेखी की जा रही है। 

- बहन के खाते में करवाते है लेनदेन...
 आरोप यह लग रहा है कि रेंजर अमित सिंह चौहान होशंगाबाद में रहने वाली अपनी बहन के खाते में रूपयों का लेनदेन करवाते है। करीब 10 -12 लाख रूपए उन्होंने उक्त खाते में डलवाए है। जिसमें ट्रांजजेक्शन आईडी टी-24090814521408552521208 और यूटीआर नंबर 742811993849 से 30 हजार का लेनेदन हुआ है। 

- वनरक्षक की दुकानें लगाए फर्जी बिल...
इधर एक अन्य आरोप यह भी लग रहा है कि वे किसी भी स्तर पर फर्जीवाड़ा करते है। इस आरोप को लेकर बताया गया कि भैंसदेही रेंज के ही वनरक्षक रघुवंशी की दुकान से गोबर खाद खरीदी का फर्जी बिल तैयार करवाया गया है। 20 मई 2024 के बिल नंबर  53 में 85 हजार रूपए का भुगतान रेंजर द्वारा करवाया गया है जो फर्जी है। 

- इस पहुंच की देते है सबको धौंस...
रेंजर अमित सिंह चौहान अपनी उच्च स्तरीय पकड़ की धौंस अधीनस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों को देते है! वे बताते है कि भोपाल में महेन्द्र सिंह धाकड़ से उनके अच्छे संबंध है? इसके अलावा यह बताने से भी नहीं चुकते कि बैतूल में सीसीएफ और डीएफओ उन पर कितना भरोसा करते है और किस स्तर पर उन्हें रिस्पांस करते है।

- पूर्व में भी रह चुके है अलग-अलग विवादों के घेरे में...
रेंजर अमित सिंह चौहान को लेकर बताया गया कि वे भैंसदेही पोस्टिंग के बाद से ही अलग-अलग विवादों में रहे है और उनकी शिकायतें भी हुई है,लेकिन अज्ञात कारणों से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई इसलिए उनकी मनमानी बढ़ती गई? वर्तमान में शिकायतें हर स्तर पर हुई है। इस पूरे मामले में जिस तरह के आरोप लग रहे है उसको लेकर अमित सिंह चौहान का पक्ष जानने उनसे संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो पाई।
@साभार  : राष्ट्रीय दिव्य दुनिया 
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 27 दिसम्बर 2024