(बैतूल) चोरी के मामलों में एफआईआर ही दर्ज नहीं कर रही मुलताई पुलिस! - पड़ताल... पुलिस की वर्किंग को लेकर क्षेत्र के नागरिकों में बढ़ रहा है आक्रोश

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। इन दिनों मुलताई पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों घेरे में है? जवाबदेही से बचने के लिए अपराध ही दर्ज नहीं किए जा रहे है? पिछले एक महीने में चोरी की अलग-अलग वारदातों में यह सामने आ रहा है कि मुलताई पुलिस ने एफआईआर ही दर्ज नहीं की है! जिन्होंने चोरी की शिकायत की थी वे लगातार थाने के चक्कर काट रहे है या पुलिस से संपर्क कर रहे है तो उन्हें टाल मटोल वाला जवाब दिया जा रहा है? अब पुलिस ऐसा क्यों कर रही है, इसको लेकर अलग-अलग तर्क सामने आते है? बताया गया कि पुलिस का प्रयास है कि 31 दिसम्बर तक चोरी, लूट, ठगी जैसे अपराधों में अपराध दर्ज ना किए जाए और 1 जनवरी के बाद यह अपराध दर्ज किए जिससे कि पुराने वर्ष की पेडेंसी उच्च अधिकारियों को दिखाई ना दे! खैर जो भी हो लेकिन अपराध ही दर्ज नहीं होगा तो पुलिस उक्त वारदातों के आरोपियों को पकडऩे में रूचि नहीं लेगी? क्योंकि मॉनिटरिंग के दौरान इन अपराध पर कोई सवाल जवाब नहीं करेंगे। वैसे भी इन दिनों मुलताई जुएं सट्टे को लेकर भी खासा चर्चा में है। मामलों को लेकर थाना प्रभारी से चर्चा के लिए संपर्क किया गया, लेकिन आदत के मुताबिक फोन नहीं उठाया।
- वारदात 01...
- व्यास ढाबे पर बसों में हुई लाखों की चोरी में एफआईआर नहीं...
कोटा निवासी विशाल विजयवर्गीय जब हैदराबाद से भोपाल जा रहे थे तब वर्मा ट्रेवलर्स की बस 17 दिसम्बर को सुबह 8 बजे मुलताई के व्यास ढाबे पर रूकी। वे भी शौच सहित अन्य क्रियाकलाप के लिए नीचे उतरे और जब वापस बस में गए तो उनके बैग में रखे 5 लाख रूपए नगद और करीब 7 लाख रूपए के चांदी के बिस्किट और जेवर गायब थे। मुलताई टीआई ने उनसे आवेदन लेकर रख लिया। उन्होंने बताया कि अभी तक उनके मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
- वारदात 02...
- व्यास ढाबे पर ही दूसरी चोरी में भी दर्ज नहीं हुई एफआईआर...
व्यास ढाबे में ही बस में चोरी का दूसरा मामला भी 17 दिसम्बर का है। यह चोरी इंदौर निवासी अंकित सोनी के साथ हुई है। वे संजय ट्रेवलर्स की बस से नागपुर से इंदौर जा रहे थे। इसी दौरान यह घटनाक्रम हुआ। उन्होंने बताया कि बस के कोच से उनका 60 ग्राम सोना और 2 लाख 35 हजार नगदी चोरी चला गया। उन्होंने तत्काल डायल-100 को फोन कर बुलाया। इसके बाद मुलताई थाने में उनसे आवेदन ले लिया गया है, लेकिन अंकित सोनी के मुताबिक अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
- वारदात 03...
जेवर गलाई करने वाले आदित्य जाधव की भी एफआईआर नहीं लिख रही मुलताई पुलिस...
गुरूवार को राजेश ज्वेलर्स के पीछे टीन शेड में जेवर गलाई करने वाले आदित्य जाधव भी दुकान से चोरी हुए सोने और चांंदी की एफआईआर कराने मुलताई थाने गए उनसे आवेदन ले लिया गया है, लेकिन एफआईआर नहीं लिखी। पुलिस ने तो बिना वजन मात्रा का दूसरा आवेदन लिया और पावती नहीं दी।
- वारदात 04...
बाईक चोरी में भी मुलताई पुलिस आवेदन लेकर रख रही लेकिन एफआईआर ही दर्ज नहीं कर रही...
मुलताई में बाईक चोरी की अलग-अलग वारदातों में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, जिसमें तहसील कार्यालय में पदस्थ भरत पटेैरिया की तहसील की पार्किंग से, ताप्ती मेले में बिरूल बाजार निवासी कमलेश दौडक़े की, ताप्ती सरोवर से दयाल पवार की बाईक चोरी में एफआईआर नहीं हुई?
@साभार : राष्ट्रीय दिव्य दुनिया
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 27 दिसम्बर 2024