बैतूल(हेडलाइन)/ नवल वर्मा।  दक्षिण वन मंडल के भैंसदेही रेंज में इन दिनों फर्जी बिल लगाकर वारे-न्यारे किये जाने का मामला खूब चर्चाओं में है! यहां रेंज के अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यो में एक ही फर्म के कई फर्जी बिल लग रहे है, जो जांच का विषय बन गया है? दरअसल दक्षिण वन मंडल के भैंसदेही रेंज में विभाग द्वारा समय-समय पर निर्माण सहित प्लांटेशन जैसे कार्य कराये जाते है। इन कार्यो का रिया इंटरप्राईजेस सोनेगांव तहसील मुलताई जिला बैतूल के नाम की फर्म का बिल लग रहा है! जिसे हजारों-लाखों का भुगतान भी किया जा रहा है? जानकारों की माने तो यह फर्म न तो जीएसटी का पालन कर रही है और न ही वाणिज्य कर व आयकर विभाग को इसकी खबर है? हद तो इस बात की है कि केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश में लागू की गई जीएसटी का पालन तक नहीं हो रहा है, जबकि सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ऑनलाईन भुगतान जैसी प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन भ्रष्टाचार करने वालों ने इसका भी रास्ता खोज निकाला है। फर्जी फर्म और बिल लगाकर ऑनलाइन भुगतान कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे लोगों में नाराजगी बनी हुई है। 
फारेस्ट एरिया में वन विभाग द्वारा प्लांटेशन, नाली निर्माण सहित आवश्यकतानुसार कार्य कराये जाते है। वन समितियों के माध्यम से होने वाले कार्यो में भी भैंसदेही रेंज में इसी फर्म का बिल लगाकर भुगतान किये जाने का आरोप है? जानकार बताते है कि यह फर्जी फर्म के नाम पर बिल लगाकर बड़ी मात्रा में शासन को चूना लगाया जा रहा है? अधिकारी भी इस दिशा में विशेष ध्यान नहीं देते है? जिससे लंबे समय से यह कार्य चला आ रहा है? कुछ जानकारों का तो आरोप यह भी है कि भैसदेही रेंज के अधिकारी मजदूरों से काम न कराकर मशीनों से काम करवा लेते है। जिससे मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है।  
जीएसटी लागू होने से पहले दावे किए जा रहे थे कि, फर्जीवाड़े जीएसटी लागू होने के बाद खत्म हो जाएंगे, लेकिन यह सिर्फ भ्रम साबित हुआ। जीएसटी के बाद फर्जीवाड़े बंद नहीं हुए बल्कि सुरक्षात्मक ठगी हो गई है। ऐसी फर्जी फर्में जिनका कोई अस्तित्व नहीं वह मनमाने दामों के बिल लगाकर सरकार को चूना लगा रहे हैं! सूत्रों की माने में तो वन विभाग में ऐसे बिल भी लगे हैं, जिसकी खरीदी नहीं की, सिर्फ कमीशन देकर बिल लगा लिये गये? जागरूकजनों ने कलेक्टर से मांग की है कि भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषी फर्म संचालक सहित जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही करें?
@साभार : राष्ट्रीय दिव्य दुनिया 
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 31 दिसंबर 2024