- अंतर्राष्ट्रीय एवं डिस्ट्रिक लेवल के विजेताओं को सम्मानित करने पहुंचे अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, एसडीओपी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । ग्रो-वेल अबेकस बैतूल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली बैतूल मैथ्स चैम्पीयनशिप प्रतियोगिता का 12वां आयोजन 5 जनवरी 2025 को केसर बाग, बैतूल में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में बैतूल एवं बगडोना के यूसीमास कोर्स करने वाले 250 से भी अधिक प्रतियोगी ने भाग लिया। प्रतियोगिता सुबह 9:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में 5 से 13 आयु वर्ग के बच्चों को अंकगणित के 200 सवालों को लिखित में हल करने का टारगेट था। जिसमें उम्र एवं टर्म के अनुसार दिये गये प्रश्न पत्र को मेंटल एवं अबेकस टूल द्वारा हल करने का लक्ष्य था। साथ ही लिसनिंग प्रतियोगिता को भी रोचक मुकाबले में 80 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के उपरान्त तुरन्त कॉपी चेक कर शाम 4:30 बजे से रिजल्ट की घोषणा कर विजेताओं को आकर्षक ट्राफी देकर सम्मानित किया। विजेताओं को सम्मानित करने बैतूल अपर कलेक्टर राजीव नन्दन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद खान, एस.डी.ओ.पी. कु. शालिनी परस्ते, तहसीलदार आठनेर किर्ती डहेरिया, बी.एम.ओ. सेहरा डॉ. संगम मांडवे, आयुष विभाग से डॉ. अजय मांडवे, मॉम्स प्ले स्कूल प्रिंसिपल पारूल ठाकरे, एकेडमी डायरेक्टर, यूसीमास कोर्स इंस्ट्रक्टर एवं समाज सेवी उपस्थित रहें। 12वीं बैतूल मैथ्स चैम्पीयन के विजेताओं में कनक चौरे मास्टर माड्यूल चैम्पीयन, प्रखर उकण्डे एडवांस माड्यूल चैम्पीयन, अम्बर वैद्य कंस्ट्रक्शन माड्यूल चैम्पीयन एवं रचित नागले माड्यूल चैम्पीयन रहें। इनके अलावा अलग-अलग ग्रुप चैम्पीयन में अबीर विश्वकर्मा, भौविक वर्मा, प्रणव उकण्डे, दीपांशा नागले, अर्नव देशमुख, मानुषी अडलक, जयेश साहू, आनवी मालवीया, अनवी बघेल, हर्ष लोखण्डे, पूर्वी खोबरागड़े, नक्श गुप्ता, दोती चौरे, गौरांश गायकवाड़, दिव्यांशी पवार, विदित मौखेड़े, आर्ची पाण्डे, हिरांशु कालभोर, लाव्यांश मांडवे, मुकेश यादव भी मंच से सम्मानित हुए साथ ही प्रत्येक ग्रुप के टॉप 5 एवं मैरिट लिस्ट में आये विजेताओं को भी मंच से सम्मानित किया गया। साथ ही गोल्ड कप एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिल्ली के विजेता जब दर्शक दीर्घा में से तिरंगा लहराते हुए मंच के तरफ बढ़े तो दर्शकों एवं मुख्य अतिथिगण ने जोरदार तालियों से मंच के ऊपर स्वागत किया। यूसीमास अबेकस का 3 वर्ष का कोर्स पूरा करने वाले 20 छात्रों को ग्रेजुएशन की डिग्री से अतिथिगण ने सम्मानित किया। इस भव्य आयोजन सफल बनाने में सहयोगी संस्था मॉम्स प्ले एण्ड पब्लिक स्कूल का शिक्षिका स्टाफ रहा। यूसीमास बैतूल एकेडमी डायरेक्ट एवं कोर्स इंस्ट्रक्टर संध्या महाले ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमताओं को बढ़ावा देना, मानसिक अंकगणित के माध्यम से उनके कौशल को निखारना एवं उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है। उन्होंने बताया कि बैतूल मैथ्स चैम्पीयनशिप के विद्यार्थियों की प्रेक्टिश करीब 1 माह से लगातार दो-दो घण्टे प्रतिदिन स्कूल टाईम के बाद करवाई गई। कार्यक्रम के अंत में एकेडमी डायरेक्टर राजू महाले ने सभी विजेताओं को शुभकामनाए प्रदान कर सभी अतिथियों सहित, पालकगण एवं कार्यक्रम के सहयोगियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 जनवरी 2025