(बैतूल) अमित चौहान के गवासेन रेंज में तैनात होने की खबर से वहां के कर्मचारियों में डर और घबराहट , - भैसदेही रेंज में प्रशिक्षु डीएफओ के आने से भैंसदेही रेंजर को गवासेन अटैच किया
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। भैसदेही रेंज में तैनात रेंजर अमित चौहान को वहां से हटाकर गवासेन रेंज में विशेषक कर्तव्य वन क्षेत्रपाल बनाए जाने से कहीं पर खुशी तो कहीं पर गम देखा जा रहा है? जहां भैंसदेही रेंज के कर्मचारी खुश है, विशेषकर वे कर्मचारी जिनके द्वारा अमित चौहान पर प्रताडऩा के आरोप लगाते हुए शिकायतें की गई थी? वहीं गवासेन रेंज के कर्मचारी अमित चौहान की ईमेज और उनके खिलाफ शिकायतों को देखते हुए डरे हुए है और घबराहट में है? अमित चौहान इस रेंज में क्या काम देखेंगे और क्या नहीं देखेंगे इस पर भी गंभीर प्रश्र चिन्ह है? वजह यह है कि गवासेन रेंज में पहले से एक रेंजर पवार तैनात है। ऐसे में एक ही रेंज में दो रेंजर की पोस्टिंग को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है? वहीं गवासेन रेंज में भी जिस पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियिमतताएं हो रही है उसको लेकर लगातार आरोप लग रहे है। फिर भी यहां पर अमित चौहान जैसे विवादित रेंजर को विशेष कर्तव्य वन क्षेत्रपाल बनाकर तैनात किया जाना ही वन विभाग में ही किसी को समझ नहीं आ रहा है! अमित चौहान आर्थिक अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर लगातार विवादों में रहे है। अब एक ही रेंज में भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे दूसरे रेंजर की भी पोस्टिंग के बाद उस रेंज की क्या दुर्गति होगी इसको लेकर भी अलग-अलग तरह की चर्चाए है? कुछ का मानना है कि एक म्यान में दो तलवार जैसी स्थिति बन गई है और ऐसे में इस गवासेन रेंज में भविष्य में आतंरिक घमासान भी संभावित है। खैर अमित चौहान को भैंसदेही रेंज से गवासेन रेंज इसलिए भेजा गया क्योंकि भैंसदेही रेंज में प्रधान मुख्य संरक्षक मानव संसाधन विभाग ने परिविक्षाधीन अधिकारी नीरज निश्चल को पांच माह अथवा 20 सप्ताह अथवा आगामी आदेश तक रेंज प्रशिक्षण के लिए पदस्थ किया है। इसलिए भैंसदेही रेंज में कई तरह के विवादों में घिरे वन क्षेत्रपाल अमित चौहान को विशेष कर्तव्य गवासेन पश्चिम वन मंडल भेजा गया है। यह एक तरह का अटैचमेंट है।
- इन आरोपों की चल रही है जांच...
1 - अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रताडि़त करने और अभ्रदता करने का आरोप।
2 - रेंज में मनमाने तरीके से फर्जी बिल लगाकर आहरण करने के आरोप।
3 - रेंज क्षेत्र में निर्माण कार्यो में अनियिमतताएं करने के आरोप।
@साभार : राष्ट्रीय दिव्य दुनिया
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 08 जनवरी 2025