बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा।पुरानी एचएमटी फैक्ट्री परिसर में बहुमंजिला औद्योगिक काम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा था और इसमें एक-एक दुकान दी जाना है। इसके लिए लोगों से 20 हजार रूपए बुकिंग के लिए उद्योग विभाग द्वारा बकायदा विज्ञापन जारी कर जमा कराया गए। करीब तीन वर्ष का अरसा होने जा रहा है ना तो काम्पलेक्स बन रहा है और ना ही लोगों का पैसा लौटाया जा रहा है। कायदे से विभाग को अब यह पैसा ब्याज के साथ लौटाना चाहिए। जिन लोगों ने पैसा जमा किया था वे भी इंतजार करते हुए थक चुके है। उनका कहना है कि विभाग ने उनके साथ धोखा किया है। जिस जमीन पर बहुमंजिला औद्योगिक काम्पलेक्स बनाया जा रहा था यदि वह जमीन विवादित थी तो लोगों से पैसा जमा नहीं कराया जाना था। लोगों का कहना है कि इस धोखाधड़ी से कायदे से विभाग पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए। खैर तीन वर्ष बाद भी विभाग बताने की स्थिति में नहीं है कि उसके बहुमंजिला औद्योगिक काम्पलेक्स का भविष्य क्या है और ना ही लोगों का पैसा लौटाया जा रहा है। खैर अब इस मामले में जिन्होंने पैसा जमा किया था वे विभाग से तकाजा करना शुरू कर रहे है।

- क्या है मामला...
उद्योग विभाग ने जून 2022 के आखरी में विभिन्न अखबारों में इश्तार प्रकाशित किया था, जिसमें लोगों से उद्योग स्थापित करने के लिए ऑनलाईन तरीके से बुकिंग कराने के लिए कहा गया था। इसके लिए लोगों को चालान के माध्यम से 20-20 हजार रूपए जमा कराकर अपनी बुकिंग कन्फर्म करना था। बताया गया था कि उद्योग विभाग 41.22 करोड़ की लागत से 15 हजार 787 वर्गमीटर भूमि पर एक बहुमंजिला काम्पलेक्स बनाया जा रहा है जिसमें 464 वर्गफुट में दुकान बनाकर दी जाएगी। 

- क्या है विवाद...
बताया गया कि उद्योग विभाग जिस जमीन पर औद्याोगिक काम्पलेक्स बनाने के लिए पैसा जमा करा रहा था। उसका भू-अर्जन न होने का मामला सामने आया और जो इस जमीन के अपने आप को वास्तविक भू-स्वामी बताते है, उन्होंने मामले को न्यायालय में चुनौती दी है। उनका कहना है कि भू-अर्जन कानून नियम 24 के अनुसार यह कब्जा अवैध है। उनके अनुसार भू-अर्जन के मामले में उन्हें मुआवजे का भुगतान ही नहीं किया गया था, जिससे उस समय भू-अर्जन की प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पाई।

- काम्पलेक्स में ना तो दुकान मिली और ना ही पैसा वापस मिल रहा...
उद्योग विभाग के विभाग के प्रस्तावित औद्योगिक काम्पलेक्स में 364 वर्गफुट की दुकान पाने के लिए बैतूल शहर के साढ़े चार सौ लोगों ने 20-20 हजार रूपए जमा कर दिए, लेकिन आज तक ना तो दुकान मिली और ना ही पैसा वापस मिला।
@साभार  : राष्ट्रीय दिव्य दुनिया 
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 जनवरी 2025