बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके जबसे विधायक बनी है, तबसे उनके तेवर और राजनैतिक स्टेप बता रहे है कि वे पावर फुल विधायक के रूप में स्थापित हो चुकी है। अब उन्होंने यह भी दिखा दिया कि सत्ता में उनका क्या रसूख है और क्या वजनदारी है। जिले की नौकरशाही के लिए उन्होंने स्पष्ट मैसेज देने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र की प्रभारी मंत्री से अलग से समीक्षा बैठक करवाई। यह बैठक शाहपुर में आयोजित हुई। जबकि पूरे जिले की समीक्षा बैठक आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री करने वाले है। गंगा बाई उईके के इस तरह के राजनैतिक और प्रशासनिक कदम वहां की जनता को भी पसंद आ रहे है और उन्हें लगता है कि उनके यहां एक दिलेर और दमदार विधायक है। पूर्व विधायक स्व. सज्जन सिंह उईके के नक्शे कदम पर चलते हुए गंगा उईके अपने क्षेत्र के हर मुद्दे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को आड़े हाथों लेने से नहीं चूकती है। जनता की आवाज पर वे थाने में भी पहुंच जाती है। उस क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों में गंगा बाई का अलग ही रूतबा रहता है। वे इस बात से डरते है कि यदि उन्होंने कुछ गलत किया और विधायक के संज्ञान में आया तो विधायक उनकी खटिया खड़ी कर देगी। प्रभारी मंत्री का शाहपुर में समीक्षा करना अधिकारियों के लिए सरकार का स्पष्ट संदेश माना जा रहा है।

- जिले के दोनों टॉप अधिकारियों की कुर्सी भी एक बार हिला चुकी है...
शाहपुर क्षेत्र के लोग बताते है कि अधिकारियों का रवैया देखकर गंगा बाई ने अपना पावर दिखाया था और पावर भी ऐसा दिखाया था कि जिले के दोनों टॉप अधिकारी की कुर्सी हिलनी लगी थी और इस हिलती कुर्सी को बचाने के लिए उक्त अधिकारियोंं को गंगा बाई के निवास पर पहुंचकर अपनी स्थिति क्लीयर करनी पड़ी थी, जिसकी फोटो भी उस समय खासी वायरल हुई थी।

- विकास कार्य स्वीकृत कराने में भी गंगा बाई जिले में अव्वल नंबर...
अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो को स्वीकृत कराने के मामले में गंगा बाई विधायकों में अव्वल नंबर मानी जाती है। उन्होंने अपने क्षेत्र में विभिन्न सडक़ और पुल पुलियाओं के निर्माण से लेकर अस्पताल की बिल्डिंग आदि की स्वीकृति भी भारी संख्या में करवाई है। उनके द्वारा भौंरा में सीएम राईज स्कूल निर्माण को लेकर बात रखी गई थी, जिस पर अब काम हो रहा है।

- सरकार सुनती है गंगा बाई की हर बात को पूरी गंभीरता से...
राजनीति में भले कोई भी अपने मीडिया मैनेजमेंट से कुछ भी दिखाता रहे है, लेकिन जो धरातल की राजनैतिक स्थिति को जानते है, उनका कहना है कि गंगा बाई को भोपाल में श्यामला हिल्स में बैठी सरकार गंभीरता से सुनती है और पूरी तवज्जों भी देती है। वजह यह है कि गंगा बाई दो टूक बात करती है और साथ में तथ्यों के आधार पर बात करती है और बिना लल्लोचप्पो के बात करती है।
@साभार  : राष्ट्रीय दिव्य दुनिया 
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 10 जनवरी 2025