(बैतूल) जिला कांग्रेस ने घटिया सडक़ निर्माण में कार्रवाई न होने पर की घोषणा , - सडक़ की जांच रिपोर्ट लेकर आओ, लल्ली चौक पर सम्मान कराओ और एक हजार का तुरंत नगद ईनाम ले जाओ
बैतूल(हेडलाइन)। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने घोषणा की है कि शहर की कायाकल्प योजना में बनी सडक़ों की जांच रिपोर्ट जो भी लाकर देगा या सार्वजनिक करेगा, उसे जिला कांग्रेस लल्ली चौक पर बुलाकर नागरिक अभिनंदन करेगी और एक हजार रुपए का इनाम देगी। उन्होंने बताया कि इन सडक़ों के निर्माण में जनता के करोड़ों रुपए लगे हैं और जिस तरह की सडक़ें बनी है और उखड़ गई, उससे साफ नजर आता है कि इसमें खुला भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस ने इस मामले में आंदोलन भी किया था, जिसमें पूर्व विधायक निलय डागा ने भी इस घटिया निर्माण को लेकर पोल खोली थी। इसके बाद बैतूल विधायक ने जांच की बात कही थी और कलेक्टर ने जांच के आदेश भी दिए थे जिसमें इन सड़क़ों पर कोर कटिंग की गई और जांच के लिए एनएचएआई हरदा की लैब भेजा गया था। अब सवाल यह है कि चार माह गुजर जाने के बाद भी यह जांच रिपोर्ट न तो सामने आई है और न ही ठेकेदार पर किसी तरह की कोई कार्रवाई हुई है। उनका कहना है कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि जांच अधिकारी पीडब्लयूडी की ईई कहती है कि यह जांच रिपोर्ट कलेक्टर के पास है, उनके पास नहीं है। वहीं कलेक्टर कहते हैं कि नपा के एई के पास है और नपा के एई कहते हैं कि यह रिपोर्ट उनके पास भी नहीं है।
अब सवाल यह है कि इस जांच रिपोर्ट को धरती खा गई या आसमान निगल गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि बैतूल विधायक और सांसद सडक़ को लेकर हुई जांच रिपोर्ट का खुलासा करवाए और आज बैतूल आ रहे प्रभारी मंत्री के सामने जांच रिपोर्ट दबाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करवाकर बैतूल की जनता को भरोसा दिलाए कि वे ठेकेदार का संरक्षण नहीं कर रहे हैं।