संबंधों को यार निभाना पड़ता है । बनकर राम वचन निभाना पड़ता है ।।

बैतूल (हेडलाइन) / नवल वर्मा। अमर शहीद दीपक यादव की 20 वे शहादत दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

प्रातः शहीद स्तम्भ पर विद्यार्थियों ने पुष्प समर्पित कर देश पर मर मिटने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी क्रम में  भूतपूर्व सैनिकों ने करबला घाट पर स्थित समाधि स्थल पर ससम्मान चक्र अर्पित किया गया।

शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें अमर शहीद दीपक यादव की स्मृति को नमन करते हुए कवियों ने अपनी सशक्त रचनाओं से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। इस अवसर पर लाडो फाऊंडेशन के संस्थापक अनिल यादव ने बेटियां के नाम से हो घर की पहचान के अपने अभियान के तहत अमेरिका से आई बेटियों को नेम्पलेट एवं उत्तराखंड की नेमप्लेट भेंट की गईं  सभी ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया

इस अवसर पर उपस्थित विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी ने संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि का पवित्र कार्यक्रम कोई है तो वह हमारे बैतूल का यह आयोजन है जिसमें सभी का योगदान रहता है। हम शहीद दीपक यादव की स्मृति को चिरस्थाई बनाए रखें।
इस अवसर पर इटारसी से पधारे ब्रजकिशोर पटेल ने सफल मंच संचालन करते हुए जहां ग्रेसी पवार ने सामाजिक व्यवस्था पर जागरूकता पैदा की, तो कवि कैलाश सलाम ने ओजस्वी वाणी से देशभक्ति की रचना से जोश भर दिया। प्रसेन मालवीय ने सनातन पर धर्मेंन्द्र खौसे ने सुरक्षा पर तो अजय पंवार ने देशप्रेम का संदेश दिया।
टिमरनी से पधारे वाह भाई वाह फेम मुकेश शांडिल्य ने चिर परिचित अंदाज में हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया तो वहीं बेटियों पर मार्मिक रचना सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कवि सुनील पांसे दास ने सभी को साथ लेकर चलने का संकल्प दिलाती रचना पढ़ी तो कवि पुष्पक देशमुख ने हल्दी घाटी का शौर्य सुनाकर रौंगटे खड़े कर दिए वहीं आमला विधायक डा. योगेश पंडाग्रे ने अनिल यादव के कार्य की प्रशंसा करते हुए उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर ठाकुर जगदीश सिंह राघव, मुन्ना मानकर, राजकुमार दीवान पार्षद, डॉ विनय चौहान, अरुण जयसिंहपुरे , दीपू जसूजा, अखिलेश वाघमारे, सुनील यादव, गजेंद्र यादव, डिक्लेश गुदवारे, सत्यम साहू, खेमू साहू , पत्रकार नवल वर्मा, इमरान खान एवं सैनिक संघ तथा अनेक सामाजिक बंधु उपस्थित हुए और शहीद दीपक युवा समिति एवं लाडो फाऊंडेशन के अध्यक्ष अनिल यादव ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 10 जनवरी 2025