बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। शहर के गंज क्षेत्र में मेन मार्केट में तीन दुकानों के शटर रविवार तडक़े 5 बजे टूटने की वारदात सामने आई है। इस वारदात में चोर कुछ खास तो चुरा नहीं पाए, लेकिन वे चिल्लर बटौरकर चले गए। इस घटना से गंज क्षेत्र में दहशत है और व्यापारियों में आक्रोश है। जो सीसीटीवी फुटेज है, उससे सामने आ रहा है कि इस घटना में तीन लोग शामिल है। इन्होंने मंकी केप पहन रखे है। जिसकी वजह से इनका चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं चोर जब दुकान में रूपए के लिए ड्राज खंगाल रहे है तब उन्होंने मुंह में टार्च फंसा रखा था। यह घटना हिराणी एण्ड संस, भारत कंफेसनरी और ए-टू-जेड किराना स्टोर में घटित हुई है। तीनों दुकानें एक दूसरे से लगी हुई है और सबसे बड़ी बात यह है कि गंज की मुख्य सडक़ पर यह दुकानें स्थित है।

- बोरी में भरकर ले गए चिल्लर के डब्बे...
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोरों ने दुकानों के ड्राज आदि खूब खंगाले, लेकिन उन्हें कुछ खास हाथ नहीं लगा। उन्होंने ऐसी स्थिति में दुकानों में जो चिल्लर के डब्बे रखे हुए थे वह बोरी में भरकर ले गए। तीनों दुकानों में यही स्थिति नजर आ रही है। व्यापारियों ने कोई रकम दुकान में नहीं छोड़ी, इसलिए बड़ी चोरी से बच गए।

- गंज चौकी से मात्र 50 मीटर दूर...
यह तीनों दुकानें जहां चोरी की वारदातें हुई वह गंज चौकी से मात्र 50 मीटर दूर है। इस रोड पर 24 घंटे आवाजाही रहती है, क्योंकि स्टेशन जाने के लिए भी यही मुख्य रोड है। इसके बावजूद इस स्थान पर सुबह 5 बजे चोरी की वारदात को अंजाम देना बताता है कि चोरों के हौंसले कितने बुलंद है और इसलिए बाजार में दहशत है और व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा है ।

- इनका कहना.....
यदि जल्द ही चोरी नहीं पकड़ी गई और पुलिस ने अपना सिस्टम नहीं सुधारा तो कांग्रेस बैतूल बंद जैसा आंदोलन भी करेगी। मैंने मौके पर जाकर व्यापारियों से बात की है। 
- हेमंत वागद्रे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष।

- पूर्व में जो गंज में एक व्यापारी के घर लूट हुई उसका भी आज तक खुलासा नहंी हुआ। चोरी पर रोक नहीं लग रही है। व्यापारियों में दहशत है। हम दो दिन का मौका दे रहे है। 
- असलम पटेल, किराना व्यापारी, गंज। 
@साभार  : राष्ट्रीय दिव्य दुनिया 
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 जनवरी 2025