(बैतूल) गंज में आनंद बजाज के गोदाम में घुसा चोर, हल्ला मचने पर 20 फीट ऊंची बालकनी कूदकर भागा - प्रतिक्रिया... चोरी की वारदातों से व्यापारी तबके में डर और नाराजगी आ रही सामने

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। रविवार के दिन गंज क्षेत्र में जिस तरह से चोरों ने दुस्साहस दिखाया है, उससे गंज क्षेत्र में डर के साथ व्यवस्थाओं को लेकर आक्रोश है। जहां रविवार तडक़े 5 बजे तीन दुकानों के शटर तोड़े गए, वहीं रात 10.30 बजे गंज में ही राजेन्द्र वार्ड स्थित आनंद बजाज के गोदाम में चोर घुस गया। एक महिला द्वारा देख लेने पर हल्ला मचाया गया तो वह चोर करीब 20 फीट ऊँची बालकनी से कूद गया और पीछे अपनी चप्पल छोडक़र गया है। इस घटना के बाद मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए।
सूचना मिलने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी पहुंचे और उन्होंने फोन कर पुलिस को बुलाया। घटना के बाद व्यापारियों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक युवक भागता हुआ नजर आया। उसे देखकर लोगों का कहना था कि यह वह व्यक्ति है जो हिराणी एण्ड संस की दुकान में चोरी की वारदात के सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है। घटना के बाद वहां मौजूद नागरिकों द्वारा किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष बंटी मोटवानी से मांग की गई कि बैतूल बंद का सोमवार को आव्हान किया जाए और बाजार बंद रखा जाए। इस पर बंटी मोटवानी ने इस संंबंध में चर्चा करने और कुछ समय पुलिस को देने की बात कही। नागरिकों की मांग पर कांग्रेस ने कहा कि बंद की जरूरत है तो कांगे्रस इसके लिए तैयार है। नागरिकों का यह आक्रोश देखते हुए डेमेज कंट्रोल भी शुरू हो गया है। जानकारी यह सामने आ रही है कि पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया ने सोमवार शाम को सभी व्यापारी प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए आमंत्रित भी किया है। व्यापारियों का कहना है कि उपरोक्त वारदातें जिन दो स्थानों पर हुई है, वह व्यस्त इलाका है और यह बताता है कि किस कदर लचर पुलिसिंग चल रही है। खैर मामला खासा तूल पकड़ रहा है।
- बैतूल विधायक भी चोरी के स्पॉट पर पहुंचे पुलिस और व्यापारियों से की चर्चा...
चोरी की घटनाओं को देखते हुए व्यापारियों का जो आक्रोश नजर आ रहा है, उसका फीडबैक मिलने पर बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल भी सोमवार दोपहर में चोरी वाले घटना स्थल पर पहुंचे और व्यापारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने हिराणी एण्ड संस में बैठकर व्यापारी और गंज थाना प्रभारी को बुलाकर घटनाओं को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की तथा जल्द से जल्द इन घटनाओं का खुलासा करने के लिए निर्देश दिए।
@साभार : राष्ट्रीय दिव्य दुनिया
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 14 जनवरी 2024