@ऑफ़ द रिकॉर्ड... गली-गली में शोर है... पहचान कौन? यह कौन है और कहां से आया जो बंदूक का प्रदर्शन करते घूम रहा

बैतूल (हेडलाइन)। वर्तमान में शहर में वैसे ही चोरी चकारी का माहौल बना हुआ है, ऐसे में पिछले कुछ समय से एक व्यक्ति शहर में और सेहरा, सूरगांव आदि ग्रामीण इलाकों में बन्दूक के साथ विचरण करते हुए नजर आ रहा है! इसके बोलचाल और डीलडोल से यह बैतूल का निवासी नजर नहीं आता है? जो भी इससे मुखातिब हुआ उसका कहना है कि यह बाहर का रहने वाला व्यक्ति है। अब ऐसे में सवाल यह है कि यह व्यक्ति इस तरह बदूंक लेकर सफेद रंग की यूपी पासिंग कीया कार से बैतूल में और इधर-उधर क्यों भटकता है! कुछ लोगों ने इसका सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला तो यह पुलिस के आला अधिकारियों के साथ अलग-अलग मौकों पर फोटो में नजर आ रहा है? चूंकि यह व्यक्ति बाहर का नजर आ रहा है, इसलिए सवाल यह है कि क्या इसकी मुसाफिरी थानों में दर्ज है या नहीं? वहीं चर्चा यह है कि कुछ समय पहले ट्रैफिक वालों ने इसे रोका भी था और इसके बाद इसके कारोबार से जुड़े मामले में लिफाफा सिस्टम फॉलो करने की सहमति के बाद इसकी आवाजाही को लेकर टोकाटाकी बंद कर दी! अब सवाल यह है कि यह व्यक्ति है कौन? कुछ लोगों का कहना है कि जिस तरह इसकी प्रोफाईल नजर आ रही है, उसे देखते हुए पुलिस को खोज खबर लेनी चाहिए?