@ऑफ़ द रिकॉर्ड 02... हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है... - हूटर वाली कीया से घूम रहा बंदूकधारी कह रहा कि कानून से लंबे हाथ मेरे
बैतूल (हेडलाइन)। शहर में सफेद रंग की यूपी पासिंग कीया कार से घूम रहा बंदूकधारी अब दावा कर रहा है कि कानून से लंबे हाथ उसके है! और यह हाथ अधिकारियों के बंगले तक लिफाफे लेकर जाते है? इसलिए उसका कहीं कुछ नहीं होना है! वह इसी तरह बंदूक लेकर यूपी पैटर्न को बैतूल में जारी रखेगा! बताया जा रहा है कि वह अपनी पकड़ दिखाने के लिए लोगों को सोशल मीडिया पर पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ अपने विशिष्ट संबंधों वाली फोटो भी दिखा रहा है! जिसमें वह अधिकारियों के बंगले में पूरे शान और शौकत के साथ मौजूद नजर आता है? उसका कहना है कि मैं तो शेरू हूं और मुझे कौन रोकेगा? उसका कहना है कि हम यूपी के लोग किसी के दबाव में नहीं आते है? अब ऐसे में कलेक्टर के आदेश अनुसार धारा 163 में किरायदारी चरित्र सत्यापन पुलिस प्रशासन कराता है या नहीं या इसका दावा सही साबित होता है कि इसके हाथ कानून से भी लंबे है!
@साभार : राष्ट्रीय दिव्य दुनिया