बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के समापन अवसर गुरूवार को जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जनप्रतिनिधियों ,पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार ने कहा कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूॅ कार्य करता रहूंगा। निवर्तमान जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के नेतृत्व में पिछले 4 वर्षो से महामंत्री के दायित्व पर रहते हुए हर कार्यक्रम को उत्साह के साथ चुनौती मानते हुए संपन्न किया है। भाजपा में हर वरिष्ठ नेतृत्व की हर कार्यकर्ता पर नजर होती है आपके सहयोग और मार्गदर्शन से आपकी अपेक्षाओं को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। हम सब कार्यकर्ता मिलकर जिले से कांग्रेस को समाप्त करेगें। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि भाजपा एक देव परिवार है। जिसके हर सदस्य का लक्ष्य राष्ट्र धर्म और संस्कृति के लिए कार्य करना है यह लक्ष्य हमें अथक परिश्रम की प्रेरणा देते है। इस अवसर पर जनअभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी सरलता से परिवर्तन अपने मातृ संगठन से सिखा है किसी भी पकि्ंत का कार्यकर्ता सर्वाच्च स्थान पर पहुंच सकता है। हमारे निवर्तमान का नाम आदित्य और वर्तमान का नाम सुधाकर है जिनके शाब्दिक अर्थ क्रमशः सूर्य और चंद्रमा होते है। भाजपा अब दिन रात काम करने वाली पार्टी है। इस अवसर पर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा एक परिवार है जहां प्रेम प्यार और अनुशासन का ही असर है कि 1980 के बाद भाजपा के जितने भी जिलाध्यक्ष रहे वह आज हमारे बीच में मार्ग दर्शन के लिए मौजूद है। देश की जरूरत भाजपा है अपनी महत्वकांक्षा को पीछे छोडकर हम कमल के फूल के साथ चलते है। इस अवसर पर मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि आज जो संगठन का निर्माण हुआ है उसमें वरिष्ठो का मार्ग दर्शन और युवाओं का उत्साह देखने को मिलता है नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष पार्टी को श्रेष्ठ मुकाम पर पहुंचाए ऐसी अपेक्षाएं है। इस अवसर पर आमला विधायक डा.योगेश पंडाग्रे ने कहा कि जिस तरह पद का हस्तांतरण भाजपा में होता है वैसा किसी राजनैतिक दल में नही है। दुनिया में एक ही चीज स्थाई है वह परिवर्तन है। संगठन को बेहतर करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। हम सब मिलकर इस ईमारत को और अधिक मजबूत करेगें। इस अवसर पर घोडाडोगरी विधायक गंगा उइके ने कहा कि जिस तरह संगठन आज मजबूत हुआ है। उसके परिणाम हमें चुनावो में देखने को मिले है। आने वाले समय में भी भाजपा और मजबूत बने इसके लिए नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएं एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष को आभार। इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि कार्यकर्ताओ के अथक परिश्रम और उत्साह से सकारात्मक परिणाम आए है। परिवर्तन सामन्य प्रक्रिया है हम सब मिलकर नई सफलता रचे यह भावना बनी रहना चाहिए अपने कार्यकाल में अगर किसी को डॉटा भी है तो उसके पिछे कोई दुर्भावना नही थी। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने एवं अंत में आभार जिला मंत्री अतीत पंवार ने व्यक्त किया। इस सम्मान समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद राठौर, अलकेश आर्य, राजा ठाकुर, जितेन्द्र वर्मा, अनिलसिंह कुशवाह, जितेन्द्र कपूर, वसंत बाबा माकोडे, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, वर्षा मालवीय, दुर्गावती वर्मा, सुषमा जगताप, पूर्व नपाध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमलता कुंभारे,वरिष्ठ नेता रमेश मिश्रा,राकेश द्विवेदी, घनश्याम मदान, पीजे शर्मा, सुनील शर्मा  इत्यादि प्रमुख रूप से मंचासीन रहे। 
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 जनवरी 2024