(बैतूल) भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष बैतूल से..! - अन्य दावेदारों के साथ बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल का नाम भी प्रमुखता से आ रहा सामने
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। भाजपा में बूथ, मंडल और जिलाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया के बाद अब सबकी निगाह प्रदेश अध्यक्ष पद पर लगी हुई है। विशेषकर बैतूल जिले में इस बार प्रदेश अध्यक्ष को लेकर ज्यादा उत्सुकता देखी जा रही है। इसकी बड़ी वजह यह है कि कहा जा रहा है कि बैतूल की भी इस बार लॉटरी लग सकती है और प्रदेश अध्यक्ष जैसा पद बैतूल के खाते में आ सकता है। बैतूल के दिग्गज राजनैतिक हेमंत खण्डेलवाल का नाम बार-बार प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अलग-अलग सोर्स से सामने आ रहा है। विभिन्न मीडिया सोर्स पर भी लगातार प्रदेश अध्यक्ष के लिए जो संभावित नाम ले रहे है उसमें हेमंत खण्डेलवाल का भी नाम लिया जा रहा है। अपने सक्रिय राजनैतिक जीवन में हेमंत खण्डेलवाल निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में सांसद और संगठन में जिलाध्यक्ष से लेकर कोषाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के चुनाव संयोजक की भूमिका भी बखूबी संभाली थी। वहीं वे कुशाभाउ ठाकरे न्यास के प्रदेश प्रमुख भी है। उनकी योग्यता और कार्यप्रणाली को भाजपा में टॉप टू बॉटम सभी जानते है। इसलिए माना जा रहा है कि इस बार बैतूल के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी कि हेमंत खण्डेलवाल प्रदेश अध्यक्ष बन सकते है। इसकी भरपूर संभावना मानी जा रही है। इसका बड़ा कारण यह है कि हेमंत खण्डेलवाल अपने आचार विचार, व्यवहार और कार्यप्रणाली से बेहद सौम्य है और लो प्रोफाईल रहकर काम करते हैं ।
@साभार : राष्ट्रीय दिव्य दुनिया
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 20 जनवरी 2025