बैतूल (हेडलाइन)/ नवल वर्मा। हम दिन भर में जो बोलते हैं, जो सोचते हैं ,जो कर्म करते हैं, जैसा व्यवहार करते हैं, वह सब हमारे घर के वातावरण को हमारे अंदर के वातावरण को प्रभावित करता है। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है जिसमें कई प्रकार के इन्फॉर्मेशन हम लोग लगातार लेते हैं। उसे इन्फॉर्मेशन की क्वालिटी क्या है, अगर वह नेगेटिव है, व्यर्थ है, उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है, तो हमारे मन का, हमारे घर का वातावरण भी इसी प्रकार का होगा। अगर घर के वातावरण को शुद्ध करना है पावरफुल बनाना है अपने मन को शक्तिशाली बनाना है तो हमें अपने विचारों शब्दों और कर्मों की क्वालिटी को सकारात्मक श्रेष्ठ और पावरफुल बनाना होगा। सोच हमारे संस्कार बनाती है, संस्कार से कर्म बनते हैं और कर्मों ही भाग्य बनता है। शुद्ध और सकारात्मक सोच श्रेष्ठ भाग्य का आधार है। उपरोक्त बातें ब्रह्माकुमारी इसकी विश्व प्रसिद्ध वक्त वक्त राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ने गुरुवार 6 जनवरी शाम 5:00 बजे बैतूल के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित "डिजाइन योर डेस्टिनी" कार्यक्रम में कहें। इस कार्यक्रम में विधायक हेमंत खंडेलवाल, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, विधायक गंगा उईके, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे पूर्व विधायक समाजसेवी नीलय डागा, जिला सत्र न्यायाधीश दिनेश चंद्र थापलियाल, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद, बीजेपी जिला अध्यक्ष सुधाकर पावर सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं जिले भर से आए दस हजार नागरिक उपस्थित थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 07 फ़रवरी 2025