(बैतूल) जनसुनवाई में दिए कलेक्टर के डायलॉग हर तरफ है चर्चा का विषय , - कलेक्टर ने मुलताई एसडीएम से कहा कि तुम्हे किसकी सास तकलीफ में है और किसकी बहु दुखी है सबकी चिंता है सिर्फ राजस्व महकमे का नहीं पता
![](ws/headline24x7com/news/202502/IMG-20250212-WA0017.jpg)
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। इन दिनों कलेक्टर बैतूल अलग ही फार्म और मूड में नजर आ रहे है। इसके नमूने सार्वजनिक रूप से दिखाई दे रहे है जो जनचर्चा का विषय बने हुए है। जहां उन्होंने सोमवार को पीडब्ल्यूडी की ईई और एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों को फुल डेमो दिया था। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के तेवर देखकर जनसुनवाई में मौजूद फरियादी और अन्य अधिकारी केवल उनके चेहरे की ओर देख रहे थे और सिर्फ कलेक्टर के डायलॉग सुन रहे थे। इन डायलॉग की चर्चा अगले दिन बुधवार को भी शहर में हर तरफ रही । बताया गया कि एक मां बेटी आवेदन लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर के सामने पहुंची। उनका आवेदन पढऩे के बाद कलेक्टर ने वहीं से मुलताई एसडीएम को फोन किया और जो कहा वह नाजीर के रूप में देखा जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कलेक्टर ने छूटते से कहा किसकी सास तकलीफ में है...किसकी बहू दुखी है सबकी चिंता है... तुम बहुत संवेदनशील अधिकारी हो...बस अपने राजस्व महकमे का पता नहीं है। यह जो मेरे सामने खड़े है इनका नामांतरण प्रकरण कब से पेडिंग है इसकी कुछ जानकारी है। कितने बार आकर यहां आवेदन दे चुकी है। कुछ होता ही नहीं है..! पूरी फाईल निकाल रखो मैं अभी 3 बजे आ रहा हूं? एक काम करो फाईल लेकर स्पॉट पर ही पहुंचों मैं वहीं पर आ रहा हूँ.. वहीं आकर देखूंगा कि क्या किया और क्या नहीं.. इसके बाद कलेक्टर ने फोन काटते हुए कहा कि अजीब भर्राशाही मचा रखी है वहीं कलेक्टर ने जैसा फोन पर एसडीएम को कहा उसके मुताबिक वे दोपहर 3 बजे फरियादी के गांव भी पहुंच गए।
- छुट्टी के लौटने के बाद से ही कलेक्टर के तेवर और वर्किंग स्टाईल में दिख रहा बदलाव...
करीब 20 दिन के अवकाश के बाद अपने काम पर लौटे कलेक्टर के तेवर और ऑन द स्पॉट वाला नया वर्किंग स्टाईल देखने में आ रहा है। इसकी शुरूआत सोमवार के वर्किंग डे से हुई। जहां उन्होंने सबसे पहले तहसील और जनपद परिसर में ताबड़तोड़ मौका मुआयना किया। इसके बाद मंगलवार को वे खंजनपुर की एक कालोनी में पहुंचे और कालोनाईजर पर एफआईआर के आदेश दिए। इसके बाद वे दोपहर में मुलताई के बोरगांव पहुंच गए। वहां भी उन्होंने अलग ही तेवर दिखाए और बुधवार को भी आमला क्षेत्र में औचक निरीक्षण पर होना बताया गया। कलेक्टर जिस तरह से ऑन द स्पॉट स्वयं पहुंच रहे है उससे अधीनस्थ अधिकारी घबराए हुए है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 फ़रवरी 2025