बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। करीब दो वर्ष बाद सरकारी राशन दुकान पर ज्वार की वापसी हुई है, लेकिन इस बार सरकारी राशन लेने वाले सभी उपभोक्ताओं को ज्वार नहीं मिलेगी। बताया गया कि मुलताई, पट्टन, चिचोली और आमला के सरकारी राशन के उपभोक्ताओं को ज्वार की सुविधा नहीं दी जा रही है। इसकी वजह यह है कि बैतूल जिले में जो समर्थन मूल्य पर ज्वार की खरीदी हुई थी, उसमें बैतूल और भैंसदेही ब्लॉक में ही करीब 7 हजार क्विंटल ज्वार उपलब्ध हो पाई थी। इसी ज्वार को राशन दुकानों के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में दिया जा रहा है। जिसमें 6 ब्लॉकों में यह ज्वार दी जाएगी। 
 
- प्रति सदस्य एक किलो ज्वार दिए जाने की तैयारी...
 जिले के भीमपुर, आठनेर, घोड़ाडोंगरी, आमला और शाहपुर ब्लॉक के सरकारी राशन के उपभोक्ताओं में प्रत्येक सदस्य को एक किलो ज्वार दिए जाने की तैयारी है। प्रत्येक सदस्य को 5 किलो राशन मिलता है, जिसमें एक किलो ज्वार, एक किलो गेहूं और तीन किलो चावल दिया जाएगा। 
 
- जिले में करीब 12 लाख 75 हजार उपभोक्त लेते है सरकारी राशन...
बैतूल जिले में अलग-अअलग 28 श्रेणी में 12 लाख 75 हजार उपभोक्ताओं को 660 राशन दुकानों के माध्यम से सरकारी राशन दिया जाता है। वर्तमान में जो ज्वार है, वह 330 राशन दुकानों पर करीब 6 लाख उपभोक्ताओं को दी गई है। यह ज्वार बैतूल जिले में ही सरकारी खरीदी की है। 

- पिछले बार ज्वार और बाजरा में उपभोक्ताओं ने नहीं ली रूचि...
करीब 2 वर्ष पहले भी सरकारी राशन दुकान से एक रूपए किलो में ज्वार और बाजरा दिया गया था, लेकिन बैतूल जिले में उपभोक्ताओं ने इसमें कोई रूचि नहीं ली थी ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 18 फ़रवरी 2025