(बैतूल) सारनी, पाथाखेड़ा और बगडोना के आमंत्रण कार्ड में स्थानीय माननीय नदारद , - आमला विधानसभा के शिवाजी जयंती समारोह में मुलताई विधानसभा के माननीय है मुख्य अतिथि

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। आमला विधानसभा क्षेत्र में इस बार की शिवाजी जयंती समारोह और उसके आमंत्रण कार्ड भी खासे चर्चा का विषय है और इसके राजनैतिक मायने निकाले जा रहे है। सारनी, पाथाखेड़ा और बगडोना में जहां बड़ी संख्या में कुन्बी समाज के लोग निवास करते है वहां इस बार शिवाजी जयंती समारोह में स्थानीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों को अतिथि नहीं बनाया गया है। इनकी जगह मुलताई विधानसभा के वर्तमान माननीय और पूर्व माननीय को अतिथि के तौर पर कार्ड में विशेष स्थान दिया गया है, जबकि इसके पहले तक स्थानीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को शिवाजी जयंती समारोह में अतिथि के रूप में आमंत्रण कार्ड में स्थान दिया जाता था। अब ऐसा होने के पीछे बड़ी वजह कुछ समय पहले भाजपा नेता रविन्द्र देशमुख की आत्महत्या को माना जा रहा है। इस प्रकरण के बाद से ही इस क्षेत्र के समाज विशेष मेें जनप्रतिनिधियों की भूमिका को लेकर नाराजगी है। वहीं समाज इस दिशा में भी बढ़ रहा है कि अपने सामाजिक समारोह में अपने समाज के ही जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता दी जाए।
- आमंत्रण कार्ड पर सवाल 01
क्या सारनी पाथाखेड़ा और बगडोना में शिवाजी जयंती समारोह में स्थानीय विधायक को अतिथि न बनाना रविन्द्र देशमुख आत्महत्या कांड का साईड इफेक्ट है?
- आमंत्रण कार्ड पर सवाल 02
क्या पाथाखेड़ा, सारनी और बगडोना का लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन केवल अपने सामाजिक जनप्रतिनिधि को अतिथि बनाकर नई परम्परा की शुरूआत कर रहे है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 19 फ़रवरी 2025