बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। अभी कुछ दिनों पहले ही बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी और बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने नगरपालिका और राजस्व अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में अवैध कालोनियों के साथ सख्ती के साथ अंकुश लगाने और त्वरित एक्शन लेने की मंशा कलेक्टर और विधायक दोनों ने जाहिर की थी, लेकिन वर्तमान में बैतूल-नागपुर फोरलेन पर लक्की ढाबे के पीछे ओमप्रकाश भोले और शेखर राजपूत की अवैध कालोनी के मामले में उनकी मंशा पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है! इस कालोनी में प्लॉट काटकर बेचे जा चुके है, लेकिन मौके पर सडक़, नाली, बिजली जैसी कोई सुविधा नहीं है? इस कालोनी को लेकर जो विधिवत अनुमति होना चाहिए वह भी नहीं है? इनके पास विकास की अनुज्ञा नहीं है? इसके बावजूद प्लॉट काटकर बेच दिए गए है! पटवारी के दावे के मुताबिक तो वह अपना प्रतिवेदन एसडीएम कार्यालय को दे चुका है। ऐसी स्थिति में अब तक कोई एक्शन न होना बताता है कि उक्त कालोनाईजर को लेकर जानबूझकर अनदेखी की जा रही है? एसडीएम राजीव कहार और डायवर्सन आरआई राहुल इवने तमाम तरह के दावे कर रहे है, लेकिन दावों के मुताबिक कार्रवाई करने के मामले में अतिव्यस्तता का कोई ना कोई बहाना हर बार उनके पास मौजूद रहता है! गुरूवार को डायवर्सन आरआई राहुल इवने का कहना था कि उनके पास विधानसभा का काम है और वे उसमें व्यस्त है। जबकि इसके पहले वे कह रहे थे कि वे किसी शादी समारोह में व्यस्त है? जो राहुल इवने को जानते है उनका कहना है कि राहुल इवने अवैध कालोनियों में कार्रवाई करने को लेकर हमेशा बचते है और ग्रामीण क्षेत्र में जितनी भी अवैध कालोनियां है उसकी तमाम जानकारी राहुल इवने को होती है! पटवारी प्रतिवेदन भी देते है तो भी कोई कार्रवाई प्रक्रिया ही नहीं की जाती है ?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 फ़रवरी 2025