(बैतूल) एसडीएम का अब यह दावा आरआई को निर्देश दे रहा हूॅं कालोनी प्रबंधन में डाले , - राष्ट्रीय दिव्य दुनिया की लगातार खबरों के बाद भोले-शेखर की अवैध कालोनी पर एक्शन की तैयारी

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। अवैध कालोनियों के मामले में एक्शन को लेकर प्रशासनिक सिस्टम में हमेशा देर की जाती है और इसी का फायदा अवैध कालोनाईजर उठाते है? ऐसा ही कुछ बैतूल-नागपुर फोरलेन पर लक्की ढाबे के पीछे काटी गई ओमप्रकाश भोले और शेखर राजपूत की अवैध कालोनी के मामले में सामने आ रहा है? राष्ट्रीय दिव्य दुनिया द्वारा लगातार एक सप्ताह से इस अवैध कालोनी को लेकर स्थितियां स्पष्ट की जा रही है। अब फिर से एसडीएम राजीव कहार ने कहा है कि वे अब डायवर्सन आरआई राहुल इवने को निर्देश दे रहे है कि उक्त कालोनी को तत्काल प्रबंधन में डाले और इसके बाद उक्त कालोनाईजरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्रतिवेदन बनाकर तहसीलदार को प्रस्तुत करें जिससे कि एफआईआर जैसी कार्रवाई भी हो सके। एसडीएम के इस निर्देश के बाद अब देखना यह है कि उक्त कार्रवाई होने में कितना समय लगता है?
दरअसल एसडीएम कार्यालय को लेकर जो फीडबैक सामने आया है, उसमें यह भी देखने में आया है कि एसडीएम डायवर्सन आरआई को कार्रवाई के निर्देश देते है, लेकिन डायवर्सन आरआई एसडीएम के आदेश के अनुसार त्वरित कदम नहीं उठाता है! मामले में हीला-हवाली करते हुए नजर आते है! इस पूरे प्रकरण में खास बात यह है कि उक्त कालोनाईजर के पास कोई भी लीगल अनुमतियां नहीं है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 01 मार्च 2025