बैतूल (हेडलाइन(/नवल वर्मा । उज्जैन में आयोजित अखिल विश्व गायत्री परिवार की प्रांतीय गोष्ठी में बैतूल के जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जिला समन्वयक के रूप में सम्मानित किया गया। गायत्री परिवार के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने उनके संगठनात्मक कौशल और समर्पित सेवाओं को देखते हुए यह सम्मान दिया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण के संकल्प को लेकर कार्यरत है। शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में पूरे देश को जोन, उपजोन, जिला, तहसील और ग्राम स्तर पर प्रज्ञा मंडलों से जोड़ा जा रहा है। बैतूल जिले में यह जिम्मेदारी वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ कैलाश वर्मा संभाल रहे हैं।
प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ कैलाश वर्मा पिछले 25-30 वर्षों से जिले के हर कोने में गायत्री परिवार का संदेश पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। वे प्रत्येक रविवार जिले के किसी न किसी विकासखंड में अपनी टोली के साथ प्रवास कर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हैं। उनके नेतृत्व में बैतूल जिले में प्रदेश के सबसे अधिक गायत्री प्रज्ञा मंडल सक्रिय हैं, जिसकी वजह से जिले को पूरे प्रदेश में विशेष पहचान मिली है।
डॉ कैलाश वर्मा के साथ इस मिशन में उनके परिजन डॉ.शैला मुले, डॉ.सीएच वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार, केंद्रीय मंत्री डीडी उइके, दीपचंद मालवीय, रविशंकर पारखे, अजय पवार, अनूप वर्मा, अमोल पानकर जैसे कई वरिष्ठ कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं। इन सभी ने मिलकर जिलेभर में गुरुदेव का संदेश पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
उज्जैन में मिले इस सम्मान के बाद बैतूल जिलेभर से डॉ कैलाश वर्मा को बधाइयां मिल रही हैं। समाजसेवी संगठनों, राजनीतिक हस्तियों और गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने इसे जिले के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 01 मार्च 2025