बैतूल। अखिल भारतीय साहित्य परिषद बैतूल द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक हस्ताक्षरित ज्ञापन 3 मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर को सौंपा गया। ज्ञापन में महाकुंभ को लेकर अनर्गल टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही, सनातन धर्म के अपमान की घृणित मानसिकता रखने वालों को दंडित करने की अपील की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पक देशमुख ने कहा कि महाकुंभ के माध्यम से समूचे विश्व ने सनातन संस्कृति, एकात्मकता, समरसता और वसुधैव कुटुंबकम् के दर्शन को अनुभव किया है। यह आयोजन भारतीय संस्कृति की अनूठी पहचान है, लेकिन कुछ लोग इस धार्मिक आस्था पर प्रहार कर समाज को बांटने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, इसी उद्देश्य से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महामंत्री धर्मेंद्र खौसे, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अजय पंवार, उपाध्यक्ष सुनील पांसे, प्रांतीय मीडिया प्रभारी नवल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी प्रसेन मालवीय, नारायण साहू, कमलेश निरापुरे, सचिन महाजन सहित कई साहित्य परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।