(बैतूल) भूमिपूजन के 22 दिन बाद भी निर्माण शुरू नहीं होने पर मंजित का ठेका किया जा रहा टर्मिनेट , - घोड़ाडोंगरी विधायक ने एसीएस की बैठक में जाहिर की नाराजगी तब जागा स्वास्थ्य विभाग

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। शाहपुर विकासखंड के अंतर्गत बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मामले में अब ठेका टर्मिनेट किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। बताया गया कि ठेकेदार वर्क आर्डर के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कर रहा था। इसके बाद स्थानीय विधायक द्वारा भूमिपूजन भी कर दिया गया तब भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। इस स्थिति के बाद विधायक ने मामले को अपर मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक में उठाया तो स्वास्थ्य विभाग जागा और उसने ठेका टर्मिनेट करने की प्रक्रिया शुरू की। यह बिल्डिंग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से स्वीकृत है और इसका ठेका टर्मिनेट करने के लिए कलेक्टर ने भी नोटशीट लिख दी है। जल्द ही यह ठेका टर्मिनेट हो सकता है।
- 15 जुलाई को जारी किया गया था कार्यादेश...
बीजादेही में 1 करोड़ 59 लाख से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए कार्यपालन यंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने टेंडर प्रक्रिया के बाद 15 जुलाई 2024 को ठेकेदार मंजित सिंह खनूजा, दिलप्रीत सिंह खनूजा को वर्कआर्डर जारी किया था।
- 19 जनवरी को विधायक ने किया भूमिपूजन...
वर्कआर्डर के बाद भी ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया। विभाग द्वारा उसे नोटिस जारी किया गया। फिर भी उसने काम शुरू करने की जगह उसने 6 दिसम्बर 2024 को पत्राचार किया। उसके बाद भी काम शुरू नहीं किया। इसी दौरान 19 जनवरी को क्षेत्रीय विधायक ने यहां पर भूमिपूजन भी किया।
- 14 फरवरी को सीएमएचओ ने ठेका टर्मिनेट करने के दिए आदेश...
विधायक द्वारा भूमिपूजन के 22 दिन बाद भी जब ठेकेदार ने जब काम शुरू नहीं किया तो 1 फरवरी को एसीएस की बैठक में विधायक ने मामले को उठाया और ठेका टर्मिनेट करने के लिए कहा। ठेकेदार ने इसके बाद भी काम शुरू नहीं किया तो 14 फरवरी को सीएमएचओ ने ईईएनएचएम को ठेका टर्मिनेट करने के आदेश जारी कर दिए।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 मार्च 2025