(बैतूल) फोटो सेशन कराने वाले गणमान्य अपने लगाए एक पेड़ मां के नाम की तीसरी फोटो सबूत के तौर पर नहीं दे रहे , - ब्रेकिंग... अंकुर पोर्टल पर 6 लाख 29 हजार 919 में से 3290 पौधों की ही तीसरी फोटो हुई अपलोड

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। सरकार ने पौध रोपण के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया। इसे अंकुर अभियान नाम दिया गया और इसमें मॉनीटरिंग के लिए सबूत के तौर पर फोटो पोर्टल पर अपलोड किए जाने का फार्मूला बनाया गया था। जिस जोर शोर से अभियान शुरू किया गया और तमाम तरह के गणमान्य एक पेड़ मां के नाम में फोटो सेशन करवा रहे थे। वे अब अपने लगाए गए पौधों की तीसरी फोटो अपलोड करने के मामले में नदारद नजर आ रहे है। यही कारण है कि बैतूल जिले में 6 लाख 29 हजार 919 पौधे लगाया जाना अंकुर अभियान के पोर्टल पर बताया जा रहा है। वहीं अब इन पौधों की तीसरी फोटो अपलोड करने का मामला आया तो मात्र 3290 पौधों की फोटो ही सबूत के तौर पर अपलोड की गई है। यह स्थिति बताती है कि एक पेड़ मां के नाम अभियान की क्या गत हुई है? दरअसल इस तरह के अभियान में सामान्य तौर पर महज फोटो सेशन और मीडिया अटेंशन तक ही सबकुछ ठीक नजर आता है।
- 35 हजार से ज्यादा ने कराया था रजिस्ट्रेशन...
अंकुर अभियान के तहत जुलाई में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन बैतूल जिले में 35 हजार 684 ने कराया।
- 6 लाख 29 हजार पौधों का रोपण किया...
जिस ऑनलाईन पोर्टल पर इस अभियान की मॉनिटरिंग हो रही है,उसके अनुसार तो अलग-अलग प्रजाति के 6 लाख 29 हजार 919 पौधे लगाए है।
- 1 लाख 75 हजार ने पहली फोटो डाली...
लगाए गए पौधों की स्थिति क्या है यह जानने के लिए फोटो अपलोड करना अनिवार्य था, जिसमें पहली फोटो 1 लाख 75 हजार 774 ने अपलोड की है।
- 41 हजार ने दूसरी और 3290 ने तीसरी...
इस अभियान में दूसरी और तीसरी फोटो भी अपलोड करनी थी, जिसमें दूसरी फोटो 41 हजार 113 और तीसरी फोटो 3290 ने ही पोर्टल पर अपलोड की है।
- कमिश्रर करते है मॉनिटरिंग फिर अभियान का यह है हाल...
एक पेड़ मां के नाम अभियान की समीक्षा हर माह नर्मदापुरम कमिश्रर करते है। एसीएस की बैठक में भी समीक्षा हो चुकी है। इसके बावजूद यह स्थिति सामने आ रही है। हालांकि संभाग में नर्मदापुरम टॉप पर और बैतूल तीसरे पर है।
- अफसर, राजनेता ने अभियान में खूब खिंचाई थी फोटो...
एक पेड़ मां के नाम अभियान में सांसद, विधायक, निकाय अध्यक्ष, पंचायती राज जनप्रतिनिधि से लेकर टॉप अधिकारी भी पेड़ लगाकर फोटो खिंचाते हुए खूब नजर आए थे, लेकिन उनके लगाए पेड़ों की हालत क्या है यह जांच का विषय है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 मार्च 2025