बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा स्कूल, हॉस्टल, आश्रम आदि का निर्माण कराया जाता है, जिसमें करोड़ों रूपए का बजट रहता है। इन निर्माण कार्यो में से कुछ का काम पीआईयू को दिया जाता है और कुछ काम जनजातीय कार्यविभाग स्वयं करवाता है। जनजातीय कार्य विभाग जो निर्माण स्वयं करवाता है उसके घटिया होने की तो लोग गारंटी देते है! ऐसे ही कुछ घटिया निर्माण कार्यो को लेकर जल्द ही जनसुनवाई में शिकायत भी होने वाली है और प्रमाणित तरीके से शिकायत होने वाली है? निर्माण कार्यो के घटिया होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि जनजातीय कार्य विभाग में जो तकनीकी अधिकारी है वह नर्मदापुरम जिले के साथ बैतूल के अतिरिक्त प्रभार में है, इसलिए बैतूल आकर निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग भी प्रापर तरीके से नहीं कर पाते है। ऐसे में उसकी भूमिका केवल एमबी भरने और बिल बनाने तक ही सीमित है? वर्तमान में इस विभाग में करीब सवा दो सो करोड़ के निर्माण चल रहे है और इंजीनियर नर्मदापुरम जिले से बैठकर इसकी मॉनीटरिंग कर रहे है? अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठेकेदार किस स्तर पर मनमानी कर रहा होगा! स्थिति यह है कि विभाग की जिले में मुखिया सहायक आयुक्त शिल्पा जैन भी इन निर्माण कार्यो की मॉनीटरिंग को लेकर किसी भी स्तर पर ध्यान नहीं देती है! वे मौका मुआयना तक नहीं करती है?
 हालत यह है कि जिला मुख्यालय से मात्र 6 किलोमीटर दूर चल रहे निर्माण कार्य तक वे देखने नहीं जाती है! इसलिए ठेकेदारों की खुली मनमानी चलती है और निर्माण कार्य का भविष्य निर्माण के साथ ही लोगों को खराब नजर आने लगता है? बैतूल जनपद में संचार एवं संकर्म समिति के सभापति पिंटू काकोडिय़ा कई बार बैठक के दौरान इस तरह के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा चुके है और नाराजगी जाहिर कर चुके है। 

- इस तरह की तकनीकी खामियां निर्माण में देखी जाती है...
1 - मटेरियल क्वालिटी को लेकर ठेकेदार अपनी बचत बढ़ाने के लिए खुला समझौता करता है?
2 - निर्माण में उपयोग आने वाले मटेरियल और क्यूब आदि की जांच के लिए प्रापर और विधिवत तरीका नहीं अपनाते?
3 - बिल्डिंग में जो खामियां नजर आती है उन्हें निर्माण के दौरान ही दूर करने पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है?
4 - निर्माण कार्य में इंजीनियर साईट पर ही मौजूद नहीं रहते? ऐसे में सही रेसो में कांक्रीट भी नहीं बनाया जाता है?
5 - कॉलम बीम में हनीकांब दिखाई देते है। उन्हें दूर करने की जगह उन्हीं पर प्लॉस्टर कर देते है?
6 - जिस तरह की सेंटरिंग का उपयोग होना चाहिए वह भी नहीं किया जाता है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 मार्च 2025