बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिले में चार आश्रम शाला का निर्माण किया जा रहा है। इसमें निर्माण एजेंसी स्वयं जनजातीय कार्य विभाग है। इन निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे है और इस मामले में मंगलवार जनसुनवाई में भी बकायदा बिंदुवार लिखित शिकायत हुई है। इस शिकायत पर जांच के लिए सहायक आयुक्त को निर्देश दिए गए है। उक्त निर्माण कार्यों में ठेकेदार भजन शाह को लेकर बताया गया है कि इनके द्वारा मटेरियल की गुणवत्ता से लेकर तकनीकी मापदंड को ताक पर रख दिया गया है। 

- मटेरियल क्वालिटी को लेकर उठाया गया सवाल...
इस शिकायत में भवन निर्माण में उपयोग किए गए मटेरियल की क्वालिटी को लेकर सवाल उठाया गया है और बताया गया कि ठेकेदार ने लोहा, सीमेंट के मामले में किस तरह का मटेरियल उपयोग किया है। वहीं गिट्टी और रेत को लेकर भी आरोप लगाए गए है।

- सामान्य तकनीकी मापदंड भी फॉलो नहीं किया...
इस निर्माण के दौरान किसी भी भवन की मजबूती के लिए जो तकनीकी मापदंड निर्धारित किए गए है, उनको भी फॉलो नहीं किया गया। जैसे कॉलम बीम और छत के निर्माण के समय ठेकेदार द्वारा लोहे की सेंटरिंग उपयोग की गई जबकि प्लाई की लगाना चाहिए था।

- जिम्मेदार अधिकारियों ने जानबूझकर दिया मौका...
चार में से तीन आश्रम शाला तो दूर दराज में बनाई जा रही है। वहीं एक जिला मुख्यालय के निकट है। हालात यह है कि उक्त ग्राम के ग्रामीणों ने ही बताया कि यहां पर कभी भी इंजीनियर को आते हुए नहीं देखा गया। आरोप यह भी है कि सहायक आयुक्त कार्यालय में बैठकर ही एमबी भर दी गई और बिल बनाए गए।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 12 मार्च 2025