(बैतूल) बैतूल कोटे के एसएएफ जवान अन्यत्र अटैच, लॉ एण्ड आर्डर में उपलब्ध ही नहीं , - 39 एसएएफ जवान की बैतूल वापसी के लिए एसपी ने शुरू की कवायद

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। हर जिले में एसएएफ जवानों की एक टुकड़ी तैनात रखी जाती है। यह इसलिए रखी जाती है कि आपातकालीन स्थिति या लॉ एण्ड आर्डर के समय इनकी तत्काल उपलब्धता हो। बैतूल जिले में भी 13 वीं बटालियन ग्वालियर की सी कंपनी के जवान तैनात किए गए है, लेकिन स्थिति यह है कि यहां तैनात टुकड़ी के अधिकांश जवान अटैचमेंट का सहारा लेकर बैतूल मुख्यालय से बाहर है। अक्सर लॉ एण्ड आर्डर के समय इनकी जरूरत महसूस की जाती है, लेकिन यह सेवाएं उपलब्ध कराने के समय नदारद रहते है। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया लगातार पत्राचार कर रहे है। उनके पत्राचार के बाद भी इधर-उधर अटैच एसएएफ जवानों की बैतूल वापसी नहीं हो रही है। एसपी ने सैनानी 13 वीं बटालियन को लिखे पत्र में बताया कि बटालियन की सी कंपनी कैम्प बैतूल में 39 जवान उपलब्ध नहीं है और इनकी वापसी वापस बैतूल की जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे कि बैतूल इकाई में जरूरत के समय यह जवान उपलब्ध हो।
- यह है अटैचमेंट का हिसाब...
छह काम्पैक ग्रुप जिला निवाड़ी में अटैच है। दो वाहिनी से बाहर अटैच चल रहे है। तीन गनमेन पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के आदेश से अटैच है। तीन कंपनी में अटैच चल रहे है। कुल 39 कर्मचारी कंपनी से बाहर होकर अन्य स्थानों पर तैनात है।
- पीएचक्यू का यह है आदेश...
एसपी ने पीएचक्यू के आदेश का हवाला देते हुए सैनानी 13 वीं बटालियन को बताया कि जिले में पुलिस बल स्वीकृत से कम है। ऐसे में पीएचक्यू के आदेश अनुसार फाईटिंग बल अधिक से अधिक उपलब्ध होना चाहिए, लेकिन बैतूल जिले के कोटे के 39 जवान इधर-उधर अटैच है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 18 मार्च 2025